देहरादून
राजनीति: BJP का घर घर चलो संपर्क, मेरा परिवार भाजपा परिवार अभियान शुरू, ये है पूरा कार्यक्रम…
देहरादून: उत्तराखंड में सियासी हलचल तेज है। चुनाव प्रचार प्रसार रैलियों का दौर जारी है। आज से भाजपा का घर-घर चलो संपर्क, मेरा परिवार भाजपा परिवार अभियान शुरू हो गया है। एक हफ्ते तक पूरे प्रदेश में यह कार्यक्रम चलेगा। सभी मंडलों को पार्टी के झंडे व अन्य सामग्री उपलब्ध करा दिए हैं। इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों की पुस्तक भी लोगों को भेंट की जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पार्टी हाईकमान ने इस अभियान की जिम्मेदारी चार वरिष्ठ नेताओं को सौंपी है। इस अभियान में भाजपा बूथ से लेकर जिले के पदाधिकारी घरों में भाजपा का झंडा, स्टीकर चिपकाने और पत्रक भी बांटेंगे। बता दें कि चुनाव सह प्रभारी व सांसद लाकेट चटर्जी अल्मोड़ा व नैनीताल, उत्तराखंड प्रभारी व राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम हरिद्वार और देहरादून, सह प्रभारी रेखा वर्मा टिहरी और उत्तरकाशी जबकि चुनाव सह प्रभारी व राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह पौड़ी, रुद्रप्रयाग और चमोली में इस अभियान की मानिटरिंग करेंगे। सांसद चटर्जी हल्द्वानी पहुंच चुकी है, जबकि अन्य नेता 10 नवंबर को पहुंचेंगे।
वहीं विधानसभा चुनाव में प्रदेश में सत्तारुढ़ भाजपा युवा कार्ड चलेगी। सत्ता में वापसी के लिए पार्टी ने युवा और महिला चेहरों पर दांव लगाने के संकेत दिए हैं। उत्तराखंड को युवा सरकार की दरकार का नारा देकर पार्टी राज्य के 38 लाख से अधिक युवा मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर सकती है। पार्टी नेतृत्व ने युवाओं और महिलाओं को टिकट आवंटन में प्राथमिकता देने के संकेत दिए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चीन के विदेश मंत्री और NSA अजीत डोभाल के बीच हुई बातचीत, पहलगाम हमले का हुआ जिक्र
स्वास्थ्य के प्रति स्कूली बच्चों को किया जागरूक, एम्स में मनाया जा रहा नर्सिंग सप्ताह
बॉर्डर एरिया में चलेगा सघन चेकिंग अभियान
जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
