देहरादून
राजनीति: BJP का घर घर चलो संपर्क, मेरा परिवार भाजपा परिवार अभियान शुरू, ये है पूरा कार्यक्रम…
देहरादून: उत्तराखंड में सियासी हलचल तेज है। चुनाव प्रचार प्रसार रैलियों का दौर जारी है। आज से भाजपा का घर-घर चलो संपर्क, मेरा परिवार भाजपा परिवार अभियान शुरू हो गया है। एक हफ्ते तक पूरे प्रदेश में यह कार्यक्रम चलेगा। सभी मंडलों को पार्टी के झंडे व अन्य सामग्री उपलब्ध करा दिए हैं। इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों की पुस्तक भी लोगों को भेंट की जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पार्टी हाईकमान ने इस अभियान की जिम्मेदारी चार वरिष्ठ नेताओं को सौंपी है। इस अभियान में भाजपा बूथ से लेकर जिले के पदाधिकारी घरों में भाजपा का झंडा, स्टीकर चिपकाने और पत्रक भी बांटेंगे। बता दें कि चुनाव सह प्रभारी व सांसद लाकेट चटर्जी अल्मोड़ा व नैनीताल, उत्तराखंड प्रभारी व राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम हरिद्वार और देहरादून, सह प्रभारी रेखा वर्मा टिहरी और उत्तरकाशी जबकि चुनाव सह प्रभारी व राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह पौड़ी, रुद्रप्रयाग और चमोली में इस अभियान की मानिटरिंग करेंगे। सांसद चटर्जी हल्द्वानी पहुंच चुकी है, जबकि अन्य नेता 10 नवंबर को पहुंचेंगे।
वहीं विधानसभा चुनाव में प्रदेश में सत्तारुढ़ भाजपा युवा कार्ड चलेगी। सत्ता में वापसी के लिए पार्टी ने युवा और महिला चेहरों पर दांव लगाने के संकेत दिए हैं। उत्तराखंड को युवा सरकार की दरकार का नारा देकर पार्टी राज्य के 38 लाख से अधिक युवा मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर सकती है। पार्टी नेतृत्व ने युवाओं और महिलाओं को टिकट आवंटन में प्राथमिकता देने के संकेत दिए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
दून पुस्तकालय में गंगा : उद्गम से समुद्र तक विषय पर विद्या भूषण रावत का व्याख्यान
उत्तराखंड पर्यटन विभाग के सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने अल्मोड़ा नगर का स्थलीय निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री के निर्देश पर दो दिन के भीतर दून अस्पताल में बढ़ी सुविधाएं
लखवाड़ व्यासी, त्यूनी प्लासू जल विद्युत परियोजना प्रभावितों को अब तीन गुना मुआवजा; जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर शासन का अनुमोदन; शासनादेश जारी
धामी जी के जन्म दिवस के अवसर पर नहीं होगा किसी प्रकार का उत्सव, आपदा प्रभावितों की मदद में देंगे समय
