देहरादून
राजनीति: सीएम धामी और हरक की फोन पर हुई बात, क्या खत्म हो गया हाईप्रोफाइल ड्रामा, जानिए…
देहरादून: उत्तराखंड की राजनीति में हरक के इस्तीफे से आए भूचाल के बाद अब सीएम धामी और सांसद बलूनी के द्वारा सब कुछ ठीक करने की बड़ी खबर आ रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के अनुसार हरक सिंह रावत नाराज नहीं हैं और इस्तीफे का सवाल ही नहीं बनता। वहीं, विधायक उमेश शर्मा काऊ ने भी इस बात का दावा किया है। उन्होंने कहा कि कोटद्वार में मेडिकल कालेज के लिए जल्द शासनादेश जारी होगा। विधायक काऊ के अनुसार पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर उन्होंने बीती रात मंत्री रावत से बातचीत की।
आपको बता दें कि कल रात तक़रीबन 08:20 मिनट पर हरक सिंह रावत कैबिनेट मीटिंग छोड़कर नीचे चले आते है तभी उन्हें मनाने एक और वरिष्ठ मंत्री उनके पीछे पीछे चले आते है लेकिन हरक कहा सुनने वाले थे उन्होंने मंत्री की एक ना सुनी और बड़बड़ाते हुए निकल गए” इसके बाद से ही मीडिया में ये खबर चलने लगी कि मंत्री हरक सिंह रावत ने इस्तीफ़ा सौंप दिया जबकि उन्होंने कैबिनेट में मौखिक कहा कि अगर तुमने वादा करने के बाद भी मेडिकल कॉलेज की संस्तुतिनहीं की है तो अब मुझे इस पद पर बने रहना नहीं चाहिए ये पद मैं छोड़ रहा हूँ कहकर मीटिंग सभागार से बाहर निकल गए।
वहीं रायपुर क्षेत्र से भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ के भी भाजपा छोड़ने की चर्चा रही, लेकिन देर रात उन्होंने इससे इन्कार किया। काऊ ने कहा कि वह भाजपा के अनुशासित सिपाही हैं। काऊ को हरक सिंह के करीबियों में माना जाता है। देर रात इस राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व भी सक्रिय हो गया। भाजपा के कई केंद्रीय नेताओं ने भी उनसे बात की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देर रात हरक सिंह रावत से बात की। अब माना जा रहा की हरक की नाराजगी दूर कर दी गई है।जिसके साथ अब हाई प्रोफाइल ड्रामा खत्म हो गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें