देहरादून
राजनीति: बीजेपी जॉइन को लेकर नेता प्रतिपक्ष प्रतिम सिंह ने दिया बड़ा बयान, इसे बताया डूबता जहाज…
देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने का वक़्त बचा है। ऐसे में, आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। प्रीतम सिंह ने बीजेपी को डूबता हुआ जहाज बताया है। उन्होंने कहा कि उनके बीजेपी में जाने की अफवाहों पर ध्यान न दें। दरअसल कल प्रीतम सिंह कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत से मिलने उनके आवास पर गए थे। इस मुलाकात के बाद ही देहरादून समेत पूरे राज्य में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा एक डूबता हुआ जहाज है। इस जहाज में सैकड़ों छेद हो चुके हैं। प्रीतम ने कहा कि वह कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं। भाजपा में जाने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ऊर्जा मंत्री भी हैं। इस वजह से उन्होंने क्षेत्र की समस्या को लेकर उनसे मुलाकात की। इस मुलाकात को बेवजह तूल दिया गया है। जो चर्चाएं तैर रही हैं उन पर विश्वास कतई नहीं करें।
गौरतलब है कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों के असंतुष्ट नेता लगातार पाला बदलने के दौर में हैं। कुछ दिन पूर्व बीजेपी सरकार में मंत्री यशपाल आर्य ने अपने बेटे समेत कांग्रेस जॉइन की। उसके बाद हरक सिंह रावत और उमेश काउ को लेकर भी खबरें आईं। अब मंगलवार को कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह की हरक सिंह रावत और उमेश काउ के साथ मुलाक़ात ने राजनीतिक माहौल फिर गरमा दिया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें