देहरादून
सियासत: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर सीएम ने ट्वीट कर मांगी माफी, नेता प्रतिपक्ष पर की थी अमर्यादित टिप्पणी।
देहरादून: सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश पर राज्य बीजेपी अध्यक्ष की अमर्यादित टिप्पणी के लिए माफी मांगी है। मुख्यमंत्री रावत ने सोशल मीडिया पर नेता प्रतिपक्ष से माफी मांगते हुए कहा है कि वो जल्द ही व्यक्तिगत रूप से उनसे बात करेंगे। मुख्यमंत्री रावत ने ट्वीट किया है “आदरणीय @IndiraHridayesh बहिन जी आज मैं अति दुखी हूँ। महिला हमारे लिए अति सम्मानित व पूज्या हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से आपसे व उन सभी से क्षमा चाहता हूँ जो मेरी तरह दुखी हैं। मैं कल आपसे व्यक्तिगत बात करूँगा व पुनः क्षमा याचना करूँगा।”
उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश पर की गई टिप्पणी पर सियासत गर्मा रखी है। इंदिरा हृदयेश ने अपने अपमान को मातृशक्ति के अपमान से जोड़ दिया। वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बंशीधर भगत की टिप्पणी पर दुख जताया है और उनके बयान के लिए इंदिरा हृदयेश से माफी मांगी है।
बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश पर अभद्र टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो भीमताल में आयोजित एक सभा का है। जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश को बुढ़िया कह रहे हैं।
वहीं इंदिरा हृदयेश ने बंशीधर भगत के बयान पर नाराजगी जाहिर की है और कहा कि ‘बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं’ और महिला सशक्तिकरण की बात करने वाली बीजेपी में लोग महिलाओं के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। भारतीय संस्कृति में नारी को पूजनीय माना जाता है, लेकिन बंशीधर भगत ने उत्तराखंड की महिलाओं के साथ-साथ देश की महिलाओं का भी अपमान किया है।
दरअसल नेता प्रतिपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से बंशीधर भगत द्वारा दिए गए बयान को संज्ञान में लेते हुए जवाब मांगने और इस मामले को गंभीरता से लेते हुए माफी मांगने की मांग उठाई है।
उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर भगत के बयान पर इंदिरा हृदयेश ने कड़ी आपत्ति जताई थी और कहा था कि सरकार को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। इंदिरा हृदयेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने अपने खिलाफ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की अमर्यादित टिप्पणी सुनी है। किसी भी पार्टी का प्रदेशाध्यक्ष पार्टी का प्रतिनिधि होता है। मैं उनके बयान से काफी दुखी हूं और चाहूंगी कि इसका संज्ञान लिया जाए और बीजेपी नेता माफी मांगें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें