देहरादून
सराहनीय: सब बच्चे काम के अच्छे, ले सकें सभी आखर ज्ञान, क्या हुआ ऐसा काम, जानिए
देहरादून। शिक्षा को बढ़ावा और सभी बच्चे आखर ज्ञान ले सकें, इसके लिए प्रयासरत विधानसभा ऋषिकेश के सामाजिक कार्यकर्ता और कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने स्वतंत्रता दिवस पर एक पहल की
उन्होंने इस पहल का शुभारंभ गौहरी मॉफी ग्राम सभा से शुरू कर प्रतीत नगर ग्रामसभा व रायवाला ग्रामसभा के कुछ ज़रूरतमंद बच्चों को शिक्षण सामग्री दी। जिसके तहत 110 बच्चों को शिक्षण सामग्री दी गई। जबकि अभियान आगे भी जारी रहेगा।
जयेन्द्र रमोला ने कहा कि आज जहॉं एक ओर कोरोना नामक वैश्विक बीमारी के चलते बहुत से परिवार बेरोज़गार हो गए हैं यहाँ तक कि उनके खाने की व्यवस्था सुचारु नहीं हो पा रही है तो ऐसे परिवारों के बच्चे स्कूल सामग्री नहीं ख़रीद पा रहे है क्योंकि अगर आदमी के पास रोज़गार नहीं रहेगा तो वह अपने बच्चों को कैसे पढ़ाएगा इस परेशानी को देखते हुए ये अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके तहत ज़रूरतमंद बच्चे जो स्कूल सामग्री नहीं ख़रीद सकते हैं और उनकी पढ़ाई में व्यवधान आ रहा है, ऐसे बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरण कर उनकी पढ़ाई सुचारू रूप से चल सके यह हमारा प्रयास किया जा रहा है ।
इस अवसर पर गौहरी मॉफी ग्राम प्रधान रोहित नौटियाल, भगवती सेमवाल,वरिष्ठ सामाजसेवी प्रद्युमन पांडेय,प्रकाश पाण्डेय,राजाराम कोठीयाल,गोकुल रमोला,मनोज गुसाँई,दिनेश मास्टर,पंचायत सदस्य संदीप खंतवाल,पंचायत सदस्य तुलसी देवी,पंचायत सदस्य दुलारी देवी,दीपक गैरोला,राकेश कंडियाल,रवि राणा,प्रो०गणेश कंसवाल, वैभव पोखरियाल,
राहुल ठाकुर,अभिषेक शर्मा , सागर रावत, अभिषेक रावत, मयंक चौहान, मोहित नेगी, मोहित उप्रेति, पुनीत उनियाल,कमाल सिंह भण्डारी,विमला देवी, जमना देवी,शान्ति देवी,भावना देनी,दीपा नौटियाल,कोमल देवी,सुमन देवी,सुमित्रा देवी,लक्ष्मी देवी आदि उपस्थित रहे।
Uttarakhand Corona Update: प्रदेश में अभी-अभी 325 नए कोरोना संक्रिमत, अब संख्या 11940
स्वतंत्रता दिवस: मुख्यमंत्री ने गैरसैण में ध्वजारोहण कर रच दिया इतिहास, कई योजनाएं तोहफे में दी
एक्शन: सरकार के बदलते तेवर, लंबे समय से डटे अधिकारियों के हुए तबादले,जानिए कौन कंहा गया
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें