देहरादून
उत्तराखंडः LT चयनित अभ्यर्थियों का धरना जारी, सरकार से की ये मांग…
देहरादूनः उत्तराखंड में एलटी चयनित अभ्यर्थियों का पांचवे दिन भी धरना जारी रहा। अभ्यर्थियों ने मंगलवार को सरकार की शुद्धि हेतु यज्ञ का आयोजन किया। कार्यक्रम में सभी अभ्यर्थियों के द्वारा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। चयनितों में आक्रोश जाहिर करते कहा कि सरकार यदि शीघ्र ने संज्ञान नहीं लेती है तो वे भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे ।
मिली जानकारी के अनुसार नियुक्ति की मांग पर सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थि सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे है। लगातार पांचवें दिन भी उनका धरना प्रदर्शन जारी रहा। इस कड़ी में अभ्यर्थियों ने आज बुद्धि शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया। जिसमें सभी अभ्यर्थियों ने आहुति डाली और प्रार्थना की कि चयनितों को सरकार जल्द ही नियुक्ति दे ।
अभ्यर्थियों ने कहा कि यदि सरकार उनकी सुध नहीं लेती तो वह बेमियादी भूख हड़ताल पर चले जाएंगे। वह छह माह से नियुक्ति के लिए चक्कर काट रहे हैं। बताया जा रहा है कि नियुक्ति की मांग पर सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों ने गुरुवार को विस कूच किया था। लेकिन पुलिस ने उन्हें रिस्पना पुल से पहले ही लगाई गई बैरिकेडिंग पर रोक लिया। इसके बाद वे वहीं धरने पर बैठ गए।
प्रदेश में सहायक शिक्षकों के 1431 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया 2020 में शुरू की गई थी। जिसके बाद दिसंबर 2021 में इसका रिजल्ट भी जारी किया गया। लेकिन विवाद के चलते अब तक उनको नियुक्ति नहीं दी गई। जिस कारण सैकड़ों अभ्यर्थी अब तक बेरोजगार घूम रहे हैं।
चयनित अभ्यर्थी सरिता बिजल्वान बताया कि 17 जून से शिक्षा निदेशालय पर अनिश्चित कालीन धरना जारी है। अगर सरकार नहीं चेती तो बेमियादी भूख हड़ताल पर चले जाएंगे। धरने में सरिता बिजल्वाण, अनुज भट्ट, अनंत रतूडी, सुमित तिवारी, प्रमोद डिमरी, उजला, अनीता आदि मौजूद रहे।
उत्तराखंडः LT चयनित अभ्यर्थियों का धरना जारी, सरकार से की ये मांग…
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें