देहरादून
Uttarakhand News: यहां शादी में दूल्हे पर उठे सवाल, फेरों में हो गया बवाल…
आजकल की शादियों में रिश्ते कब कहां पर खराब हो जाएं कुछ पता नही। लोग रिश्ता तो कर रहे हैं लेकिन पूरी जानकारी न लेने के कारण रिश्ते टूट जा रहे हैं। ऐसे ही ताजा मामला देहरादून से आया है। यहां प्रेमी को पाने के लिए युवती ने परिजनों से उसका सच छिपाया। युवती ने परिजनों से कहा कि प्रेमी आर्मी में अफसर है। जिसके बाद परिजन प्रेमी जोड़े की शादी के लिए तैयार हो गए। गुरुवार को दोनों की शादी थी, लेकिन फेरों से पहले दूल्हे की पोल खुल गई। जिसके चलते शादी टूट गई। रातभर हंगामा चलता रहा। विवाद इतना बढ़ गया पुलिस को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा। घटना धारा चौकी क्षेत्र की है।
यहां एक होटल में गुरुवार को शादी समारोह के दौरान जमकर बवाल हुआ। शादी की तैयारियों के बीच रिश्तेदारों की कानाफूसी ने दूल्हे का सच सामने ला दिया। जिसके चलते शादी टूट गई।
दरअसल लड़की ने दूल्हे को आर्मी अफसर बताया था। दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे। जिसके चलते परिवार वालों ने शादी के लिए हामी भर दी। गुरुवार को शादी थी। तभी रिश्तेदार दूल्हे को लेकर कानाफूसी करने लगे। इससे लड़की के परिजनों को पता चल गया कि लड़का आर्मी ऑफिसर नहीं है। बस यहीं से बवाल शुरू हो गया। युवती के परिजनों ने युवक पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। हंगामे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन शादी नहीं हो सकी। हालांकि दूल्हा और दुल्हन ने एक-दूसरे से प्यार करने और साथ में रहने की बात कही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
गढ़वाल आयुक्त ने स्टेट हाईवे-31 पर पौड़ी-देवप्रयाग के बीच चल रहे डामरीकरण के कार्याे की गुणवत्ता का लिया जायजा
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार की पहल से डॉक्टरों की मांगों पर बनी सहमति
चारधाम यात्रा-2025 के दृष्टिगत रुद्रप्रयाग में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्यवाही
इंजीनियरिंग कॉलेज में तय मानकों के अनुसार फैकल्टी की तैनाती की जाए-सीएम धामी
उत्तराखंड में नवचयनित औषधि निरीक्षकों का प्रशिक्षण प्रारंभ, गुणवत्तायुक्त औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर — डॉ. आर. राजेश कुमार
