देहरादून
अभियान: युवाओं के लिए कोरोना वैक्सीन पंजीकरण हुए शुरू, पढ़ें पूरी जानकारी…
देहरादून: केंद्र सरकार ने 18 साल से 45 आयु के लोगों को कोरोना वायरस टीका लगने का ऐलान पहले की कर दिया था। इस ऐलान के बाद सभी राज्यों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी थी और डेटा तैयार करना शुरू कर दिया था। जिसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने युवा वर्ग को लगने वाले टीकाकरण के लिए बड़ा ऐलान किया था, मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 18 वर्ष से ऊपर के सभी पात्र लोगों को मुफ्त टीका देने की घोषणा की थी। यह तमाम टीके सरकार के द्वारा मुफ्त लगाया जाएंगे, जिसका पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी। देश में 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हो जाएगा। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन आज 28 अप्रैल से शुरू हो रहा है। इस नई व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार ने नई पॉलिसी बनाई है। इस पॉलिसी को लेकर कई सवाल किए जा रहे हैं। सबसे बड़ा संकट राज्यों के सामने है, जिन पर 18-44 वर्ष आयु समूह के लोगों को वैक्सीनेट करने की जिम्मेदारी डाल दी गई है। वहीं केंद्र सरकार ने राज्यों और प्राइवेट सेक्टर को कोरोना वैक्सीनेशन में शामिल होने की इजाजत दे दी है।
आपको बता दें कि बिना रजिस्ट्रेशन के वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। कोरोना वैक्सीन के लिए आप पहले से रजिस्ट्रेशन कर अपाइंटमेंट बुक कर सकते हैं। इसके लिए कोरोना वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क कोविन “Co-win” प्लेटफार्म बनाया है। इस प्लेटफार्म पर टीकाकरण से जुड़ा हर डेटा उपलब्ध होगा। 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए बिना रजिस्ट्रेशन के टीकाकरण की सुविधा नहीं मिलेगी, जबकि 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को बिना रजिस्ट्रेशन के टीकाकरण किया जा सकता है। यानी 1 जनवरी 1977 से पहले जन्मे लोग बिना रजिस्ट्रेशन के भी वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर टीका लगवा सकते हैं। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने 18 वर्ष से ऊपर के सभी पात्र लोगों को मुफ्त टीका देने की घोषणा की है। इस दौरान 50 लाख उत्तराखंड के निवासियों का टीकाकरण किया जाएगा, जो सरकार की तरफ से मुफ्त लगाया जाएगा। इन पूरे खर्च को राज्य सरकार उठाएगी, इस टीकाकरण में 400 करोड तक का खर्चा संभावित है।
पढ़ें महत्वपूर्ण जानकारी:-
(1)- एक मोबाइल नंबर से अधिकतम चार लोगों का रजिस्ट्रेशन हो सकेगा।
(2)- सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन फ्री में लगेगी जबकि प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन लगवाने पर शुल्क देना पड़ेगा।
(3)- जिन राज्यों ने 18 साल से उपर के लोगों को फ्री वैक्सीन देने के फैसला किया है। वहां भी यहीं व्यवस्था होगी।
(4)- केंद्र सरकार ने जैसे ही 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीनेट करने की घोषणा की, उत्तराखंड सरकार ने सभी युवाओं को फ्री वैक्सीन लगाने का ऐलान किया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें