देहरादून
जिम्मेदारी: ऋषिकेश में सक्रिय हुए जिम्मेदार महकमें,एनएसयूआई के प्रदर्शन के बाद होने लगी सड़क दुरस्त
देहरादून। ऋषिकेश बैराज मार्ग पर सड़क दुरुस्तीकरण को लेकर जिम्मेदार महकमा सक्रिय दिखने लगा है। दरअसल, वर्षों से यह मार्ग दुरस्त होने का मोहताज बना हुआ था, हाल ही में युवा कांग्रेस और एनएसयूआई ने कांग्रेस के सक्रिय नेता जयेंद्र रमोला के नेतृत्व में मार्ग पर प्रदर्शन किया तो इसका कंही न कंही फायदा स्थानीय लोगों को मिला है।
सड़क पर दुरुस्तीकरण कार्य शुरू हो चुका है और जल्द ही सड़क दुरस्त हो भी जाएगा, पूर्व छात्र संघ नेता गौरव राणा बताते हैं कि मार्ग दुरुस्तीकरण युद्ध स्तर पर चल रहा है।
उनका कहना है कि आख़िर सरकार की नींद खुली और हम सब के प्रयासों से सरकार को जगाने का कार्य किया गया तो बैराज रोड़ जहां से कुछ ही मीटर की दूरी पर विधानसभा अध्यक्ष का कैम्प कार्यालय है वह रोड़ पूर्ण रूप से वर्षों से क्षति ग्रस्त थी
जिसकी आवाज उठाने के बाद आज सरकार की नींद खुली और मार्ग दुरुस्तीकरण का कार्य प्रारम्भ हो गया है, कहा कि कांग्रेस औऱ यूथ कांग्रेस हमेशा से ही जनता की समस्या को ज्वलन्त मानते हुए उसे उठाती आ रही है, इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र की अन्य समस्याओं को भी उजागर कर उन पर कार्य करवाया जाएगा ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें