देहरादून
अच्छी खबर: उत्तराखंड-दिल्ली के बीच जल्द शुरू हो सकती हैं रोडवेज सेवा, जाने पूरी खबर…
देहरादून: प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आते ही राज्य सरकार ने सार्वजनिक वाहनों के संचालन को लेकर राहत देनी शुरू कर दी है। लेकिन दिल्ली से उत्तराखंड से दिल्ली के सफर के लिए यात्रियों को अभी भी इंतजार करना होगा। बसों के परिचालन को लेकर अधिकारी उम्मीद जता रहे हैं की जल्द दिल्ली से यूपी, उत्तराखंड की बस सेवा संचालन शुरू किया जाएगा। कश्मीरी गेट बस अड्डा और आनंद विहार बस अड्डा प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल बसों का परिचालन बंद है। अभी यात्रियों को दिल्ली से बस परिचालन के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में अगले चार दिनों तक गरज- चमक व तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी
आपको बता दें कि दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है जिसके बावजूद अभी भी यूपी और उत्तराखंड के लिए रोडवेज बसों का संचालन शुरू नहीं हुआ है। यात्री उत्तराखंड और दिल्ली के बीच बस सेवा शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं, ये इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो 14 जून के बाद दिल्ली सरकार की ओर से बसों के संचालन के लिए कोई फैसला लिया जा सकता है। वहीं अब उत्तराखंड में बसों के साथ ही मैक्सी कैब, टैक्सी कैब, ऑटो रिक्शा और विक्रम का संचालन पूर्ण यात्री क्षमता के अनुसार हो सकेगा।
कोविड की पाबंदियां लागू होने से पहले दिल्ली और उत्तराखंड के बीच हर दिन हजारों यात्री सफर करते थे। लेकिन कोरोना के केस बढ़ने के साथ ही परिवहन सेवाओं पर भी पाबंदी लगा दी गई थी। जिसका कारण लाखों यात्रियों को परेशानी से जूझना पड़ा। दिल्ली से न तो उत्तराखंड के लिए बसें मिल रही हैं और न ही अन्य राज्यों के लिए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली सरकार 14 जून के बाद परिवहन सेवाओं को लेकर कोई फैसला लेने वाली है। आपको बता दें कि दिल्ली और उत्तराखंड के बीच बसों के अलावा ट्रेन सेवा भी ठप है। हालांकि रेल प्रशासन ने 14 जून से दून-दिल्ली के बीच रेल सेवा शुरू करने की बात कही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें