देहरादून
ऐतिहासिक जॉर्ज एवरेस्ट हाउस का सपताल महाराज ने किया लोकार्पण, जानिए क्या है खासियत…
मसूरी: उत्तराखंड में मसूरी के हाथीपांव स्थित ऐतिहासिक जॉर्ज एवरेस्ट हाउस पर्यटकों को आकर्षित करने जा रहा है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जॉर्ज एवरेस्ट हाउस का लोकार्पण किया। एशियन डेवलपमेंट बैंक की ओर से जॉर्ज एवरेस्ट हाउस का 23.69 करोड़ रुपये की लागत से जीर्णोद्धार का कार्य किया गया है। जहां, जॉर्ज एवरेस्ट हाउस के पुराने स्वरूप को संरक्षित किया गया है। मसूरी के हाथीपांव के समीप 172 एकड़ जमीन बने सर जॉर्ज एवरेस्ट हाउस और 50 मीटर दूरी पर स्थित ऑब्जर्वेटरी का जीर्णाेद्धार किया गया है। वहीं, इसके आसपास के क्षेत्र को भी विकसित किया गया है।
आपको बता दें कि सर जॉर्ज एवरेस्ट हाउस और इससे करीब 50 मीटर की दूरी पर स्थित प्रयोगशाला (ऑब्जर्वेटरी) का जीर्णाेद्धार 18 जनवरी 2019 शुरू किया गया था। जॉर्ज एवरेस्ट पर पर्यटकों के बढ़ते दबाव को देखते हुए बूम बैरियर के पास पार्किंग स्थल बनाया गया है। साथ ही रिसेप्शन काउंटर भी बनाया गया है। जीर्णाेद्धार कार्य में जॉर्ज एवरेस्ट हाउस का मूल स्वरूप को बरकरार रखा गया है। इसके जीर्णाेद्धार में चक्कों में चूना, सुर्खी, मेथी और उड़द की दाल को पानी के साथ पीसकर सीमेंट जैसा लेप बना कर लाहौरी ईंटों का प्रयोग किया गया है।
सतपाल महाराज ने कहा जॉर्ज एवरेस्ट हाउस और प्रयोगशाला के जीर्णाेद्धार के बाद लोकार्पण करने पर उनको काफी गौरवान्वित महसूस हो रहा है। वेल्स के इस सर्वेयर ने ही पहली बार एवरेस्ट की सही ऊंचाई बताई थी।अब यह मसूरी में पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनने जा रहा है। स्थानीयों को रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के लिए पांच फूड वैन स्थापित की गए हैं। आने वाले समय में धीरे-धीरे लोगों को रोजगार से जोड़ने का काम किया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में बाहरी लोगों के फर्जी तरीके से कागजात बनाने पर सख्ती, सीएम धामी ने दिए कार्रवाई के निर्देश
पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल माननीय भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री को दी शुभकामनाएं
उत्तराखंड में बाढ़-बारिश से 15 लोगों की मौत, देहरादून में 13 ने गंवाई जान, 16 अभी भी लापता
आपदा पीडितों से मिले डीएम, हर संभव मदद का दिया भरोसा, प्रभावित लोगों के साथ प्रशासन हरदम खड़ा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तहसील स्तर पर जनता से किया वर्चुअल संवाद
