देहरादून
ब्रेकिंग: 2 नवंबर से खुलेंगे स्कूल, एसओपी जारी, जानिए गाइडलाइन
देहरादून: उत्तराखंड में दसवीं और बारहवीं कक्षाओं के संचालन के लिए शासन ने एसओपी जारी कर दी है। इसके तहत विद्यालय खोलने के दौरान स्कूल संचालकों को क्या कदम उठाने होंगे इसकी जानकारी दी गई है। आपको बता दें कि
उत्तराखंड में आने वाले 2 नवंबर से प्राइवेट बोर्डिंग स्कूलों में दसवीं और बारहवीं की कक्षाओं की पढ़ाई के संचालन को कैबिनेट द्वारा मंजूरी दिए जाने के बाद मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने आज दिशा निर्देश जारी किए हैं।
इसके अलावा गाइडलाइंस में शर्तों की भरमार है सरकार ने दसवीं और बारहवीं के बोर्डिंग स्कूलों की कक्षाओं शुरू करने को मंजूरी दिए जाने के साथ ही उन्हीं छात्र-छात्राओं और स्टाफ को बोर्डिंग में रहने के निर्देश दिए हैं जिनके पास कोरोनावायरस रिपोर्ट कम से कम 72 घंटे पहले की होगी।इसके अलावा जो बच्चे ऑनलाइन पढ़ना चाहेंगे उनके लिए ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की जाएगी।
साथ ही बोर्डिंग स्कूलों में बच्चों के बेड में सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर पर्याप्त जगह रखी जानी चाहिए, साथ ही क्वारंटाइन सेंटर भी स्टाफ और छात्र छात्राओं के लिए अलग-अलग बनाए जाएंगे।
इसके अलावा स्कूलों को भी नोडल अफसर नियुक्त के करने होंगे, डीएम जिला स्तर पर नोडल अफसर नियुक्त करेंगे अभिभावकों के लिए यह जरूरी किया गया है कि वह अपने बच्चे को स्कूल भेजने से पहले सहमति ईमेल के जरिए भेजेंगे और स्कूलों को बच्चों की तादाद के मुताबिक बोर्डिंग की व्यवस्था करनी होगी।
शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने कहा कि कंटेनमेंट जोन से बाहर भारत सरकार ने पिछले 5 अक्टूबर से स्कूल खोलने को मंजूरी दी थी इसकी s.o.p. जारी होने का इंतजार किया जा रहा था।
हालांकि सरकारी बोर्डिंग स्कूल को खोलने को मंजूरी अभी नहीं दी गई है जो स्कूल इन दिशानिर्देशों के मानकों को पूरा करते होंगे वह स्कूल खोलने से पहले अपने क्षेत्र के मुख्य शिक्षा अधिकारी से इसकी मंजूरी लेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
बिग ब्रेकिंग: शादी का झांसा, जबरन संबंध और धमकी। दो जिलों में महिलाओं ने दर्ज कराई FIR…
डीएम सविन बंसल की पहल से संवर रहा है घुमंतु बचपन – शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं नन्हें सपने…
मिसाल: वित्तीय अनुशासन में चमका उत्तराखंड, धामी मॉडल बना अन्य राज्यों के लिए मिसाल…





















Subscribe Our channel

