देहरादून
सनसनी: ऋषिकेश में मिला एक युवक का शव, हत्या की आशंका…
ऋषिकेश: उत्तराखंड से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां ऋषिकेश में लक्कड़ घाट गंगा किनारे एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि युवक तीन दिन से लापता था। परिजन और पुलिस युवक की तालाश में जुटे थे। युवक का शव मिलने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि ऋषिकेश लक्ष्मण झूला मार्ग पर स्थित भैरव कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय दीपक कोरी 9 अगस्त को अपने घर से निकला था। लेकिन शाम होने के बाद भी घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने युवक की तालाश की लेकिन कुछ भी पता नहीें चल सका। जिसके बाद युवक के घरवाले काफी परेशान हो गए और इस मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर युवक की तालाश शुरू कर दी थी। लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल रहा था।
आपको बता दें कि त्रिवेणी घाट चौकी पर उस युवक की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की गई थी। जिसके बाद आज पुलिस को गंगा किनारे एक शव मिलने की सूचना मिली। घटना पर पहुंची पुलिस की जांच करने पर शव की शिनाख्त लापता युवक दीपक के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शव लक्कड़ घाट स्थित गंगा किनारे सड़ी गली हालत में बरामद हुआ। पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना दे दी है। वहीं शव को अपने कब्जे में लेकर एम्स मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर जवान बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
