देहरादून
Shocked: शादी विवाह समारोह से निकली बंदूक की गोली, हॉस्टल में रह रही छात्रा के हाथ से टकराई…
देहरादून: शादी के मौके पर आतिशबाजी के साथ बंदूकों से की जा रही फायरिंग दुर्घटना को अंजाम दे रही है। आए दिन शादी समारोह में बंदूकों से की जा रही फायरिंग से हादसे हो रहे हैं। ऐसे ही मंगलवार को देहरादून के पटेल नगर में स्थित में एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल परिसर में एक छात्रा फोन पर बात कर रही थी, अचानक छात्रा के हाथ को छूकर गोली निकल गई और गोली का खोखा छात्रा के हाथ को छूकर उसके स्वेटर में अटक गया। आपको बता दें कि यह घटना मंगलवार शाम की है जब छात्रा अपने सहेली के परिजनों के साथ हॉस्टल परिसर में बात कर रही थी। अचानक इसी दौरान छात्रा की हाथ से बंदूक की गोली टकरा गई और खोखा उसकी स्वेटर में अटक गया। वहीं घटना की जानकारी सुनकर अन्य छात्रों में भी दहशत फैल गई। छात्रों ने इसकी जानकारी कॉलेज प्रबंधक को दी और मौके पुलिस पहुंची और गोली को अपने कब्जे में में लिया। पुलिस ने संभावना जताते हुए कहा है कि यह गोली हो सकता है कि किसी शादी समारोह से चलाई गई हो। छात्रा तक पहुंचते-पहुंचते गोली की रफ्तार इतनी धीमी हो गई कि वह हाथ से टकराकर स्वेटर पर अटक गई। पटेलनगर कोतवाली प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि घटनाक्रम से लग रहा है कि गोली ब्रह्मपुरी की तरफ से चली हो सकती है। पता लगाया जा रहा है क्षेत्र में कहां कहां शादियां थी। उन्होंने बताया कि छात्रा बिल्कुल ठीक है। उनके हाथ पर हल्की खरोंच आई है। अब पुलिस गोली चलाने वाले की तलाश कर रही है। उत्तराखंड टुडे मीडिया आप से यह अनुरोध करता है कि अगर आप बंदूक इस्तेमाल का शौक रखते हो, और शादी विवाह में आप बंदूक का इस्तेमाल करते हैं कृपया अपने आस-पड़ोस का भी जरूर ध्यान रखें। अपनी खुशी के लिए चलाई गई गोली कहीं दूसरे की खुशी ना छीन लें। बंदूक से गोली चलाकर खुशी के माहौल को गमगीन न करें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें