देहरादून
Big Breaking: प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार आज देहरादून दौरे पर तो CM धामी पहुंचे दिल्ली, सियासी गलियारों में हलचल तेज…
देहरादूनः उत्तराखंड में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकती है। प्रदेश भाजपा संगठन में बदलाव की सुगबुगाहट के बीच सीएम धामी शनिवार यानि आज दिल्ली पहुंच गए है। वहीं भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम देहरादून दौरे पर है। दुष्यंत कुमार के इस दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वह प्रांतीय पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी अलग से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा कि वह इन विषयों पर बातचीत कर केंद्रीय नेतृत्व को अवगत कराएंगे।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इन दिनों दिल्ली में बीजेपी नेता डेरा जमाएं हुए है। शुक्रवार का प्लान केंसिल कर सीएम धामी शनिवार को अचानक दिल्ली पहुंच गए है। धामी सरकार में तीन मंत्री पद रिक्त रखे गए हैं और हरिद्वार जिले को कोई मंत्री पद नहीं दिया गया है। ऐसे में कौशिक को मंत्री बनाकर हरिद्वार जिले को साधने का प्रयास किया जा सकता है। पार्टी संगठन में कुछ पदों पर नई नियुक्तियां होनी हैं। इनमें प्रदेश उपाध्यक्ष के दो पद पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री बनने और कुसुम कंडवाल के महिला आयोग की अध्यक्ष बनने से रिक्त हुए हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष का एक पद पहले से खाली है। प्रदेश महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पद पर भी नई नियुक्ति होनी है। यह पद मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण के विधानसभा अध्यक्ष बनने के कारण रिक्त हुआ है। इन पदों को भरने को लेकर और भीतरघातियों पर कार्रवाई को लेकर ये दौरे अहम माने जा रहें है।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के बाद लगातार भाजपा से जुड़े कई अहम मुद्दों को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हैं। मुख्यमंत्री को उपचुनाव लड़ना है, संगठन का इस पर भी लगातार मंथन चल रहा है। इस बीच संगठन में अध्यक्ष पद पर बदलाव को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। जो 23 सीटें भाजपा ने गंवाई हैं, उनकी समीक्षा रिपोर्ट भी आ चुकी है, जिस पर अब वरिष्ठ नेता मंथन करेंगे। दूसरी ओर, नई सरकार में दायित्व बांटने को लेकर भी इंतजार है। इस दिशा में जल्द ही कुछ अहम फैसले हो सकते हैं। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसकी कहीं भी पुष्टि नहीं हो पाई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…
नेतृत्व: सीएम धामी के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में पारदर्शिता के प्रयास लाए रंग…
स्मार्ट विजन: धामी के विज़न से देहरादून बना स्मार्ट और सशक्त शहर…
उत्तराखंड के अनेकों पत्रकारों ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाई: CM
