देहरादून
Big Breaking: देहरादून डीएम के सख्त आदेश, इस दिन बंद रहेंगी जिले में ये दुकाने, जानिए वजह…
देहरादूनः देहरादून डीएम आर राजेश कुमार ने शराब की दुकाने बंद रखने के आदेश जारी किए है। ये आदेश चुनावी मतगणना के तहत जारी किए गए है। जिसके अनुसार जिले में 10 मार्च को शराब की दुकाने बंद रहेंगी। साथ ही पुलिस को सख्ती बरतने और अवैध तरीके शराब बिक्री रोकने के लिए दबिश देने के आदेश जारी किए है।
डीएम कुमार द्वारा जारी आदेश में लिखा है कि मतगणना दिवस 10 मार्च 2022 को सम्पूर्ण दिवस जनपद क्षेत्रान्तर्गत शराब की दुकानें बंद रहेगी। किसी होटल/भोजनालय, मधुशाला दुकान अथवा किसी अन्य सार्वजनिक या व्यक्तिगत स्थान में भी शराब आदि की बिक्री पर प्रतिबंद रहेगा। साथ ही उन्होंने समस्त जिला आबकारी अधिकारी एवं आबकारी निरीक्षकों को निर्देशित किया कि जनपद में आदेशों का परिपालन कराते हुए आबकारी अनुज्ञापनों को पूर्णतया बंद करवाने तथा अवैध तरीके से मदिरा की बिक्री पर रोक लगाने हेतु चैकिंग/दबिश देना सुनिश्चित करें।
गौरतलब है कि 10 मार्च को राज्य में चुनावी मतगणना होगी। जिसके बाद ही राज्य में किसकी सरकार बन रही है पता चल सकेगा। मतगणना के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने और लोग शराब पीकर हुडदंग न करें इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए शराब की दुकाने बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
दून पुस्तकालय में गंगा : उद्गम से समुद्र तक विषय पर विद्या भूषण रावत का व्याख्यान
उत्तराखंड पर्यटन विभाग के सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने अल्मोड़ा नगर का स्थलीय निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री के निर्देश पर दो दिन के भीतर दून अस्पताल में बढ़ी सुविधाएं
लखवाड़ व्यासी, त्यूनी प्लासू जल विद्युत परियोजना प्रभावितों को अब तीन गुना मुआवजा; जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर शासन का अनुमोदन; शासनादेश जारी
धामी जी के जन्म दिवस के अवसर पर नहीं होगा किसी प्रकार का उत्सव, आपदा प्रभावितों की मदद में देंगे समय
