देहरादून
टैक्स: लच्छीवाला टोल बैरियर पर 20 जनवरी से ड्राई ट्रायल, अब देना होगा टोल टैक्स.. देखिए पूरी लिस्ट
डोईवाला: देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला में टोल बैरियर बनकर तैयार हो गया है, जिसका 20 जनवरी से ट्रायल शुरू करने की तैयारी है। ड्राई ट्रायल के बाद फरवरी के पहले सप्ताह से नियमित रूप से टोल टैक्स शुरू कर दिया जाएगा। ऐसे में इस हाईवे से आवाजाही करने वाले वाहन चालकों को अब अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी।
यहां पर अत्याधुनिक कैमरे लगाए गए हैं और टोल के लिए 10 लाइन तैयार की गई हैं। इसमें पांच आने और पांच जाने के लिए हैं। एक लाइन में वाहनों को कैश देने की व्यवस्था रहेगी। कार्यदायी संस्था एटलस कंपनी के एचआर और लीगल हेड लोकेश देसवाल ने बताया कि टोल बैरियर के पास सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बूथ और आपातकालीन वाहन की व्यवस्था की जा रही है। वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए टोल के आसपास के क्षेत्र में तार बाड़ लगाई जाएगी।
आपको बता दें कि डोईवाला के लच्छीवाला क्षेत्र में टोल टैक्स बैरियर बनाया गया है। अब आपको वाहनों के लिए निर्धारित टोल टैक्स के बारे में बताते हैं। टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर की दूरी के भीतर रहने वाले स्थानीय लोगों के लिए मासिक पास की व्यवस्था की गई है। इसके लिए प्रति माह 275 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है।
इस प्रकार रहेगा वाहनों के लिए टोल टैक्स:-
(1)- स्थानीय लोगों के लिए मासिक पास की व्यवस्था की गई है। इसके लिए प्रति माह 275 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है।
(2)- कार, जीप, वैन के लिए एक तरफ के 70 रुपये देने होंगे।
(3)- स्थानीय वाहनों को प्रतिदिन 35 रुपये और 24 घंटे के लिए 105 रुपये देने पड़ेंगे। एक माह के लिए 2295 रुपये देने होंगे।
(4)- एलसीबी, एलजीबी, मिनी बस को एक तरफ 110 रुपये, 24 घंटे के लिए 165 रुपये और एक माह के 3705 रुपये देने होंगे। साथ ही स्थानीय वाहन वालों को 55 रुपये चुकाने होंगे।
(5)- ट्रक या बस 2 एक्सएल को एक तरफ 235 रुपये, 24 घंटे के लिए 350 रुपये और एक माह के 7760 रुपये देने होंगे। साथ ही स्थानीय वाहन चालकों को 115 रुपये चुकाने होंगे।
(6)- वाणिज्यिक वाहन 3 एक्सएल को एक तरफ 255 रुपये, 24 घंटे के लिए 380 रुपये और एक माह के 8465 रुपये देने होंगे। साथ ही स्थानीय वाहन वालों को 125 रुपये चुकाने होंगे।
(7)- भारी निर्माण मशीनरी या चार से छह धुरी वाहन को एक तरफ के लिए 365 रुपये, 24 घंटे 550 रुपये और एकमाह के लिए 12170 रुपये देने होंगे, जबकि स्थानीय वाहन को 185 रुपये चुकाने होंगे।
(8)- विशाल आकार के वाहन 7 या अधिक धुरी वाले वाहन को एक तरफ के लिए 445 रुपये, 24 घंटे के लिए 665 रुपये और एक माह के लिए 14815 देने होंगे, साथ ही स्थानीय वाहन को 220 रुपये चुकाने होंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें