देहरादून
Big Breaking: देवदूत बनी टिहरी पुलिस, गंगा में डूब रही महिला की ऐसे बचाई जान…
ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश में अति संवेदनशील गंगा तटों पर आए दिन पर्यटकों के डूबने की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसे में पुलिस मुस्तैद है, आज सुबह भी एक महिला पर्यटक नहाने के दौरान गंगा में डूब गई। ये तो गनिमत रही कि इस दौरान टिहरी पुलिस ने महिला को डूबता देख त्वरित रेस्क्यू कर देवदूत बन अपनी जान जोखिम में डालकर बचा लिया। जिसके बाद महिला के परिजनों नें टिहरी पुलिस का आभार व्यक्त किया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ऋषिकेश में पंजाब का परिवार घूमने आया हुआ है। शुक्रवार सुबह ये परिवार गंगा में स्नान कर रहा था। बताया जा रहा है कि सुबह समय 8:10 मिनट पर 4 सदस्य दल नावघाट मुनिकीरेती पर स्नान करने के लिए पंजाब से आए थे। जिसमें एक महिला गंगा स्नान करते समय गंगा नदी के तेज बहाव में आ गई। जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। घाट पर चीख-पुकार सुनकर मौके पर तैनात आरक्षी सुभाष ध्यानी और गोताखोर महेंद्र चौधरी के द्वारा तत्परता से रेस्क्यू कर महिला को बचा लिया।
महिला का नाम प्रिया पत्नी हरकेश कुमार उम्र 37 वर्ष निवासी सेक्टर 4B रामनगर मंडी गोविंदगढ़ फतेहगढ़ साहिब पंजाब बताया जा रहा है। वहीं महिला के साथ आए परिजनों ने पुलिस रेस्क्यु टीम की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया गया। वहीं गंगा नदी में डेंजर जोनों का चिन्हीकरण कर टिहरी पुलिस ने जनता को जागरूक किया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मलवे में फंसी 1 कार ओर 1 बाईक, प्रशासन ने तत्काल खोला मार्ग…
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
सरकार ने प्रदेश की बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड 4.4 प्रतिशत की कमी लाकर राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ने का काम किया- सीएम धामी
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
पहले पीएनबी हाफ मैराथन 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन
