देहरादून
उत्तराखंड: विभाग को मिले 345 चिकित्साधिकारी। 300 पुलिस कर्मचारी हुए संक्रमित, राज्यपाल ने दिए निर्देश..
देहरादून: कोविड महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच स्वास्थ्य विभाग को 345 नए चिकित्साधिकारी मिले हैं। जल्द ही इन चिकित्सकों की तैनाती कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कोविड के बीच इन चिकित्सकों के मिलने से राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं और भी सुदृढ़ होंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार विस्तार प्रदान किया जा रहा है। उत्तराखंड में कोरोना का कहर अपने चरम पर है। संक्रमितों की संख्या और मौत का बढ़ता आंकड़ा संक्रमण की भयावहता बयां कर रहा है, डॉक्टरों और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी पहाड़वासियों पर भारी पड़ रही है। ऐसे हालात के बीच लोक सेवा आयोग से राहत की खबर आई है। स्वास्थ्य विभाग को राज्य लोक सेवा आयोग से 345 नए चिकित्साधिकारी मिले हैं। इनकी तैनाती से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार विस्तार दिया जा रहा है, इन चिकित्सकों के आने से कोविड महामारी से निपटने में सरकार को काफी मदद मिलेगी। जल्द इनकी तैनाती कर दी जाएगी, इनकी तैनाती से राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं और भी सुदृढ होंगी। सीएम ने दावा किया कि कोविड महामारी से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह तत्पर और तैयार है। वहीं आपको बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से हालात बदतर होते जा रहे हैं। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि संक्रमण की पहली वेव में 1900 पुलिस कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गये थे। उन्होंने बताया कि हमारे पुलिस बल के 25 हजार लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। आगे उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि संक्रमण की दूसरी लहर में 300 पुलिस कर्मी अबतक कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1385257948654362626?s=19
वहीं राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने गुरूवार को एम्स ऋषिकेश के निदेशक तथा जिलाधिकारी देहरादून से फोन पर बात कर कोविड-19 के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने आईसीयू बेड, ऑक्सीजन तथा जीवन रक्षक दवाओं की जानकारी भी ली। राज्यपाल ने जनपद के कोविड केयर सेण्टरों तथा अस्पतालों में मरीजों को पर्याप्त सुविधाएँ तथा उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
https://twitter.com/babyranimaurya/status/1385186537743155203?s=19
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें