देहरादून
Big Breaking: शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के आश्वासन के बाद शिक्षिकों ने किया धरना स्थागित…
देहरादून: प्रदेश के शिक्षा निदेशालय में धरने पर बैठे एलटी शिक्षकों ने धरना खत्म कर दिया। शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के आश्वासन के बाद धरना खत्म कर दिया है। शिक्षक बीते दस दिनों से पदोन्नति की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एलटी शिक्षक 24 जून से अपनी पदोन्नति की मांग (LT teacher demand) को लेकर शिक्षा निदेशालय (Directorate of Education Uttarakhand) में धरना पर बैठे थे। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के द्वारा आज शिक्षा मंत्री से मुलाकात की गई। जिसमें शिक्षा मंत्री से बातचीत किए जाने के बाद और शिक्षा मंत्री से मिले आश्वासन के बाद शिक्षकों ने धरना स्थगित कर दिया।
बता दें कि एलटी शिक्षकों का कहना था कि वह वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं लेकिन अभी तक उनकी पदोन्नति की सूची जारी नहीं की गई है। इस संबंध में विभाग को कई बार लिखित और मौखिक अवगत करवाया गया है लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जिस कारण पर धरने पर बैठने को मजबूर हुए हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें