देहरादून
अभी-अभीः देहरादून में तेज रफ्तार कार हुई हादसे का शिकार, उड़े परखच्चे…
देहरादूनः उत्तराखंड में भले ही यातायात पुलिस द्वारा हादसों को रोकने के दावे किए जाते रहे है। नियम बनाए जाते है लेकिन हादसों में कमी नहीं आ रही है। शनिवार को देहरादून में एक बार फिर तेज रफ्तार का तांडव देखने मिला है। यहां हरिद्वार से ऋषिकेश की तरफ जा रही एक कार रायवाला के पास अनियंत्रित होकर पोल तोड़ते हुए डिवाइडर पर चढ़ गई। इस हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। वहीं सामने आ रही स्कूटी सवार घायल हो गए है
आपको बता दें कि घटना शनिवार को खांडगांव पुलिया के पास की है। यहां दिल्ली से आए तीन युवक तपोवन ऋषिकेश जा रहे थे। इसी दौरान खांडगांव के पास अचानक हाईवे क्रॉस कर रही तेज रफ्तार कार दूसरे वाहन को बचाने के चक्कर में चालक ने कार डिवाइडर पर चढ़ा दी। कार की टक्कर से रैलिंग व स्ट्रीट लाइट का एक पोल भी टूट गया। इस दौरान कार के सामने आने से एक स्कूटी सवार दो लोगों को भी मामूली चोट आई। घटना के दौरान हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गयी। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाया वहीं कार को कब्जें में ले लिया है।
गौरतलब है कि राजधानी में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इससे पहले तेज रफ्तार ने दो भाईयों की जिंदगी लील ली थी तो वहीं दून-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार दिन में तेज रफ्तार वाहन ने राहगीरों को कुचल दिया। हादसे में दो महिला समेत तीन लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि एक घायल का उपचार चल रहा है। यदि तेज रफ्तार के तांडव को रोकने के लिए कड़े कदम नहीं उठाए गए तो ऐसे ही हादसे होते रहेगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
होटल में निवेश के नाम पर 2 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज…
मुख्यमंत्री ने 1035 सहायक अध्यापकों को सौंपे नियुक्ति पत्र, शिक्षा के स्तर को नई मजबूती…
परिस्थितियों से वीरान बचपन को मिली नई उड़ान, सड़क से स्कूल तक पहुँची दो बेटियाँ
गणतंत्र दिवस समारोह: DM के चाक-चौबंद व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश…
वन्यजीवों के साथ मानव जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री…





















Subscribe Our channel



