देहरादून
Good News: देहरादून से दिल्ली सिर्फ चार घंटे में पहुंचाएगी ये वोल्वो बसें, जानिए किराया और शेड्यूल…
देहरादून: अगर आप देहरादून से दिल्ली का सफर बस से करना चाहते है तो आपके लिए खुशखबरी है। अब देहरादून से दिल्ली का सफर आसान होने वाला है। अब आप नॉनस्टॉप वोल्वो बस से सिर्फ चार घंटे में दिल्ली पहुंच जाएंगे। अभी तक दिल्ली से देहरादून का सफर करने में 6 घंटे का समय लगता था, लेकिन अब परिवहन निगम की नॉनस्टॉप बस आपको सिर्फ साढ़े 4 घंटे में पहुंचा देगी। अब यात्री देहरादून से दिल्ली तक सुबह 5 बजे से रात 12 बजे के लिए रवाना होने वाली सभी 15 वॉल्वो बसों में नॉनस्टॉप सफर कर पाएंगे।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार वॉल्वो नॉनस्टॉप बसें अपने ट्रायल में सफल रही हैं और अब साढ़े 4 घंटे में आपको देहरादून से दिल्ली पहुंचा देंगी। इसका किराया मात्र 772 रुपए रखा गया है। यह नॉन स्टाप बस रुड़की, मुजफ्फरनगर, मेरठ बाइपास होते हुए मेरठ एक्सप्रेस वे से दिल्ली आइएसबीटी पहुंचेगी। बस का समय भी तय हो चुका है। यही नहीं, इस यात्रा के दौरान 90 मिनट का समय कम लगने से यात्रियों को आगे जाने में भी कोई दिक्कत नहीं होगी। बता दें कि उत्तराखंड परिवहन निगम ने करीब 5 महीने पहले देहरादून से दिल्ली रूट पर चलने वाली वोल्वो बसों को नॉनस्टॉप चलाने का फैसला लिया था। यानी इस दौरान बसों को किसी रेस्टोरेंट और ढाबे पर नहीं रोकने का नियम लागू किया गया था। वहीं, रोडवेज प्रबंधन ने ट्रायल पर चलाई बसों की सफलता को देखते हुए यह फैसला लिया है।
गौरतलब है कि वोल्वो के बाद अब राज्य और केंद्र सरकार दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर भी काम कर रही है। इससे दिल्ली का सफर और आसान और आरामदायक हो जाएगा। देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेसवे के जरिए दिल्ली से देहरादून तक की दूरी को महज 2.30 से 3 घंटे तक पहुंचा जा सकेगा। साथ ही ये उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था को नया आयाम देने वाला यह एक्सप्रेसवे राज्य की आर्थिक रफ्तार को बढ़ाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें