देहरादून
Action: महिला के लिए रखी इस डॉक्टर ने अपनी दीवानगी, एक्शन के बाद गांधी अस्पताल की हुई रवानगी…
देहरादून। राजधानी के कोरोनेशन अस्पताल में सीनियर चिकित्सक पर एक इंटर्न महिला डॉक्टर ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। कार्रवाई के चलते आरोपित वरिष्ठ डॉक्टर को अब कोरोनेशन अस्पताल से हटाकर गांधी शताब्दी अस्पताल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि सीएमएस ने इस पूरे मामले की जांच के लिए 9 सदस्यों की एक कमेटी बनाई है। सीएमएस ने बताया कि अगर मामले में सत्यता पाई जाती है तो डॉक्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
मामला बीते बुधवार के है। एक इंटर्न महिला डॉक्टर ने आरोप लगाया कि वरिष्ठ डॉक्टर जीबी नौटियाल जो प्रशासनिक कार्य भी देखते हैं, उन्हें काफी समय से परेशान कर रहे हैं। इसके अलावा वह शारीरिक रूप से भी शोषण करते हैं। यही नहीं डॉक्टर ने कई बार इंटर्न को फोन करके भी परेशान साथ ही डॉक्टर काम के दौरान छेड़छाड़ करते हैं। सीएमएस शिखा जंगपांगी ने कहा कि आरोपित डॉक्टर को कोरोनेशन अस्पताल से हटाकर गांधी शताब्दी अस्पताल भेजा गया है। मामले में जांच कमेटी कार्य कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
12 दवा दुकानों का परीक्षण, 3 पर क्रय-विक्रय रोक
मुख्यमंत्री और मंत्रीगण राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में आपदा से हुए नुकसान का जनपदों में जाकर गहनता से समीक्षा करेंगे
LUCC फाइनेंशियल फ्रॉड मामला, 25 लाख पीड़ितों को इंसाफ का इंतजार
सिर्फ 27 गेंदों में यूएई का काम तमाम, भारत की टी20 इतिहास की सबसे बड़ी जीत
दो शहीद सैनिकों के आश्रितों को सरकारी सेवा का अनुमोदन
