देहरादून
Big Breaking: उत्तराखंड विधानसभा सत्र में सीडीएस बिपिन रावत के लिए रखा गया ये प्रस्ताव, कल होगी आगे की कार्रवाई…
देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा सत्र की कार्रवाई आज से शुरू हो गई। पहले दिन हेलीकाप्टर दुर्घटना में चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के निधन पर सदन में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। उत्तराखंड सदन ने 2 मिनट का मौन रखा। देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी द्वारा देवप्रयाग में बनाए जा रहे संस्कृत विश्वविद्यालय का नाम स्वर्गीय CDS विपिन रावत के नाम पर करने का प्रस्ताव सदन में प्रस्तुत किया गया। जिसका सदन द्वारा अनुमोदन किया गया।
आपको बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा सत्र में जनरल विपिन रावत को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनसे जब भी मिला एक अभिभावक की तरह उन्होंने अपनी राज्य को लेकर चिंताएं बताते रहे, उनके अनुसार उनका जाना हमारे लिए और खासकर मेरे लिए व्यक्तिगत नुकसान है। विधानसभा शीतकालीन सत्र में जाने से पूर्व विधानसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सभी मंत्रीगणों एवं विधायकगणों द्वारा भी जनरल सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी। साथ ही मौन रखा। मौन के बाद आज के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। अब कल सुबह 11 बजे फिर शुरू सदन होगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
यूपी के हर यूनिवर्सिटी कॉलेज की होगी जांच, छात्रों को वापस मिलेगी ऐसे कोर्सेस की फीस, CM योगी का आदेश
केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ के केंद्रीय अंश के रूप में राज्य को जारी किए 455 करोड़ 60 लाख रुपए
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज कुंभ मेल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
बिना परीक्षा स्टेट बैंक में मैनेजर बनने का मौका, ₹1.05 लाख तक मिलेगी बेसिक सैलरी
12 दवा दुकानों का परीक्षण, 3 पर क्रय-विक्रय रोक
