देहरादून
इस बार भी ट्रांसफर लिस्ट में चर्चित रहे दीपक रावत, कुमाऊं के कमिश्नर के साथ उत्तराखंड प्रशासनिक निदेशक भी बनाया गया…
देहरादूनः उत्तराखंड के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दीपक रावत इस बार भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मंगलवार रात बड़ी संख्या में प्रशासनिक अफसरों के किए गए ट्रांसफर लिस्ट में चर्चा में रहे। बता दें कि इसी साल 20 जुलाई को उत्तराखंड सरकार ने राज्य के प्रशासनिक अफसरों के ट्रांसफर किए थे तब दीपक रावत हरिद्वार जनपद के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और कुंभ मेला अधिकारी थे।
उस ट्रांसफर लिस्ट में दीपक रावत को हरिद्वार के डीएम से हटाकर यूपीसीएल-पिटकुल के एमडी पद पर कर दिया था। लेकिन तब कई दिनों तक आईएएस अधिकारी रावत ने पदभार ग्रहण नहीं किया था। यह भी चर्चा थी कि दीपक रावत ज्वाइन नहीं करना चाहते। करीब एक सप्ताह बाद आखिरकार आईएएस दीपक रावत ने दोनों निगमों में एमडी और उरेडा में निदेशक के पद पर ज्वाइनिंग की। देर से ज्वाइन करने पर पूरे उत्तराखंड प्रशासन की लॉबी में दीपक रावत चर्चित हुए थे।
मंगलवार रात किए गए धामी सरकार के ट्रांसफर लिस्ट में इस बार भी वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दीपक रावत चर्चा में आ गए। राज्य के कार्मिक सचिव अरविंद ह्यांकी की ओर से जारी आदेश में दीपक रावत को पिटकुल प्रबंध निदेशक से हटाकर कुमाऊं मंडल का नया कमिश्नर बनाया गया है। साथ ही वरिष्ठ आईएएस रावत को उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी का भी निदेशक बनाया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
होटल में निवेश के नाम पर 2 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज…
मुख्यमंत्री ने 1035 सहायक अध्यापकों को सौंपे नियुक्ति पत्र, शिक्षा के स्तर को नई मजबूती…
परिस्थितियों से वीरान बचपन को मिली नई उड़ान, सड़क से स्कूल तक पहुँची दो बेटियाँ
गणतंत्र दिवस समारोह: DM के चाक-चौबंद व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश…
वन्यजीवों के साथ मानव जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री…





















Subscribe Our channel



