देहरादून
तोहफा: सायरा बानो सहित तीन महिलाओं को बनाया गया उत्तराखंड महिला आयोग की उपाध्यक्ष, मिला राज्यमंत्री का दर्जा
देहरादून: उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार ने भाजपा की तीन नेत्रिओं को राज्य महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाया है।
हाल ही में भाजपा में शामिल हुईं तीन तलाक के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाली सायरा बानो को भी उत्तराखंड महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
इनके अलावा रानीखेत से ज्योति शाह और चमोली से पुष्पा पासवान आयोग की उपाध्यक्ष बनी हैं। तीनों उपाध्यक्षों को राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नवरात्र के शुभ अवसर पर राज्य की महिलाओं को राज्य महिला आयोग में अलग-अलग दायित्व सौंपे हैं। तीन तलाक के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर आवाज उठाने वाली काशीपुर की महिला सायरा बानो को महिला आयोग में उपाध्यक्ष (प्रथम) बनाया गया है।
सायरा बानो पिछले दिनों ही भाजपा में शामिल हुई थीं। उन्हें सरकार में दायित्व दिए जाने की पहले से ही चर्चा थी। आयोग की दूसरी उपाध्यक्ष बनाई गई ज्योति शाह रानीखेत की रहने वाली हैं और सक्रिय राजनीति से जुड़ी हैं।
और विभिन्न जिम्मेदारियां निभाती आ रही हैं। आयोग की तीसरी उपाध्यक्ष बनाई गई पुष्पा पासवान चमोली से हैं। वह भाजपा के टिकट पर नगर पालिका का चुनाव भी लड़ी थीं। राज्य महिला आयोग में उपाध्यक्ष के तीनों पद काफी समय से रिक्त चल रहे थे।
राज्य महिला आयोग में उपाध्यक्ष के तीनों पद काफी समय से रिक्त चल रहे थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी ने टपकेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित स्थल का निरीक्षण किया
एसबीआई कार्ड ने फोनपे, फ्लिपकार्ट, और अपोलो हेल्थको के साथ नए को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए
पेट्रोल-डीज़ल से ज़्यादा, हमारी साँसें महंगी पड़ रही हैं
तीन मेडिकल स्टोरों को नोटिस जारी, एक मेडिकल स्टोर किया गया सील
सीएम-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित
