देहरादून
तोहफा: सायरा बानो सहित तीन महिलाओं को बनाया गया उत्तराखंड महिला आयोग की उपाध्यक्ष, मिला राज्यमंत्री का दर्जा
देहरादून: उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार ने भाजपा की तीन नेत्रिओं को राज्य महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाया है।
हाल ही में भाजपा में शामिल हुईं तीन तलाक के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाली सायरा बानो को भी उत्तराखंड महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
इनके अलावा रानीखेत से ज्योति शाह और चमोली से पुष्पा पासवान आयोग की उपाध्यक्ष बनी हैं। तीनों उपाध्यक्षों को राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नवरात्र के शुभ अवसर पर राज्य की महिलाओं को राज्य महिला आयोग में अलग-अलग दायित्व सौंपे हैं। तीन तलाक के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर आवाज उठाने वाली काशीपुर की महिला सायरा बानो को महिला आयोग में उपाध्यक्ष (प्रथम) बनाया गया है।
सायरा बानो पिछले दिनों ही भाजपा में शामिल हुई थीं। उन्हें सरकार में दायित्व दिए जाने की पहले से ही चर्चा थी। आयोग की दूसरी उपाध्यक्ष बनाई गई ज्योति शाह रानीखेत की रहने वाली हैं और सक्रिय राजनीति से जुड़ी हैं।
और विभिन्न जिम्मेदारियां निभाती आ रही हैं। आयोग की तीसरी उपाध्यक्ष बनाई गई पुष्पा पासवान चमोली से हैं। वह भाजपा के टिकट पर नगर पालिका का चुनाव भी लड़ी थीं। राज्य महिला आयोग में उपाध्यक्ष के तीनों पद काफी समय से रिक्त चल रहे थे।
राज्य महिला आयोग में उपाध्यक्ष के तीनों पद काफी समय से रिक्त चल रहे थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड विद्युत मंत्रालय की राजभाषा ज्योति शील्ड से पुरस्कृत
विश्व किडनी कैंसर दिवस पर मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने किया लोगों को जागरूक
मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक की तैयारियों के संबंध में बैठक
केंद्र सरकार द्वारा निर्देशित और अपेक्षित कार्यक्रमों और योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं- मुख्य सचिव
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के उत्तराखण्ड आगमन पर किया स्वागत
