देहरादून
ब्रेकिंग: आज कोरोना के आंकड़ों में भारी उछाल, दून में मिले 582 केस, पढ़ें प्रदेश की पूरी जानकारी…
देहरादून: कोरोना संक्रमण अब बड़े खतरे की तरफ इशारे कर रहा है। जिस तरह संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है और रोजाना नए कंटेनमेंट जोन बन रहे हैं, उसे देखते हुए निकट भविष्य में हालात और विकट हो सकते हैं। राजधानी सहित प्रदेश में न सिर्फ संक्रमण बढ़ रहा है, बल्कि एक ही स्थल पर कई मामले सामने आ रहे हैं। इसी बात का नतीजा है कि आज प्रदेश में 1333 नए मरीज सामने आए हैं। इससे पूर्व गत दिवस 1233 मरीज आए थे। आज 243 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि आठ मरीजों की मौत हुई है। आज जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार आज सर्वाधिक देहरादून में 582 मरीज आए हैं। जबकि हरिद्वार में 386, नैनीताल में 122, ऊधमसिंहनगर में 104, रुद्रप्रयाग में 5, अल्मोड़ा में 11, बागेश्वर 8, चमोली 9, चंपावत 7, पौड़ी गढ़वाल में 49, पिथौरागढ़ 2, टिहरी गढ़वाल में 44 और उत्तरकाशी जिले से चार लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।
इस प्रकार प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा अब 108812 पहुंच गया है जबकि 97887 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक 1760 लोगों ने इस दौरान अपनी जान गंवाई है। सक्रिय मरीजों की संख्या 7323 पर पहुंच गई है। प्रदेश में अब कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 89.96 प्रतिशत है। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना आंकड़ों को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा दून में रात्रि कर्फ्यू लगाया गया है। यही नहीं स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन द्वारा इस बीमारी पर नियंत्रण के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। ऐसे में प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक को चाहिए कि दो गज दूरी, मास्क है जरूरी के फार्मूले को अपनाने में कोई लापरवाही न बरते।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें