देहरादून
अच्छी खबर: चल मेरी लाटी, खुलीगी तोता घाटी, बड़े वाहनों के लिए नेशनल हाईवे खोलने की तैयारी
देहरादून। राष्ट्रीय राजमार्ग बदरीनाथ की तोता घाटी बड़े वाहनों के लिए खुलने की उम्मीद है, इसीलिए इस रूट के लिए बना यह पहाड़ी भाषा का व्यंग सटीक बैठ रहा है। पिछले आठ माह से बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए बंद पड़ी तोता घाटी में कुछ उम्मीद जगी है।
लोक निर्माण विभाग जल्द बड़े वाहनों के आवागमन के लिए तोता घाटी में ट्रायल शुरू कर सकता है. इस ट्रायल पर प्रशासन, पुलिस और एनएच लोक निर्माण विभाग अपनी नजर बनाये रखेंगे।
ट्रायल सफल होने पर ही तोता घाटी में भारी वाहनों को जाने दिए जाएगा। ट्रायल 16 दिसम्बर से शुरू होगा। विदित हो हाल-फिलहाल तोता घाटी में मात्र छोटे वाहनों को ही आवागमन की इजाजत दी गयी है।
बता दें कि ऑल वेदर परियोजना के तहत कौड़ियाला से देवप्रयाग के बीच 40 किलोमीटर के इस पैच पर पिछले आठ माह से परेशानी का सबब तोता घाटी बनी हुई है। इसके चलते ऋषिकेश-देवप्रयाग मार्ग बड़े वाहनों के यातायात के लिए बंद है। इससे देवप्रयाग, व्यासी, तीन धारा, सोड पानी सहित टिहरी और पौड़ी जिले के बहुत से क्षेत्रवासी आवाजाही के लिए परेशान हैं।
इससे यहां के निवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को महंगे दामों पर टैक्सियां बुक करनी पड़ रही हैं।
तहसीलदार देवप्रयाग सबल सिंह चौहान का कहना है कि ट्रायल के बाद ही बड़े वाहनों की आवाजाही तोता घाटी में की जाएगी।उन्होंने बताया कि यातायात सुरक्षित रहे इस बात को प्राथमिकता दी गयी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
दून पुस्तकालय में गंगा : उद्गम से समुद्र तक विषय पर विद्या भूषण रावत का व्याख्यान
उत्तराखंड पर्यटन विभाग के सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने अल्मोड़ा नगर का स्थलीय निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री के निर्देश पर दो दिन के भीतर दून अस्पताल में बढ़ी सुविधाएं
लखवाड़ व्यासी, त्यूनी प्लासू जल विद्युत परियोजना प्रभावितों को अब तीन गुना मुआवजा; जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर शासन का अनुमोदन; शासनादेश जारी
धामी जी के जन्म दिवस के अवसर पर नहीं होगा किसी प्रकार का उत्सव, आपदा प्रभावितों की मदद में देंगे समय
