देहरादून
बड़ी खबर: त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, कौन बनेगा अगला मुख्यमंत्री?
देहरादून: उत्तराखंड की राजनीति के लिए बड़ी खबर आ रही है। उत्तराखंड की राजनीति में आये भूचाल को लेकर चर्चाओं का बाजार कुछ दिनों से काफी जोरों पर था। जिसको आज विराम मिलता दिख रहा है। सूत्रों के अनुसार खबर आ रही है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। त्रिवेंद्र रावत के दिल्ली बुलावे के बाद भाजपा विधायकों को भी दिल्ली से बुलावा गया था जिसके बाद से ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि उत्तराखंड की राजनीति में अभी कुछ भी सामान्य नहीं चल रहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की कुर्सी पर कुछ दिनों से खतरे के बादल मंडरा रहे थे। दरअसल कहा जाए तो त्रिवेंद्र रावत को मुख्यमंत्री के पद से हटाने की अटकलें तेज हो गई थी। आपको बता दें कि कुछ दिनों से प्रदेश में मुख्यमंत्री के खिलाफ जारी असंतोष को लेकर भाजपा नेतृत्व बहुत ही गंभीर था। इस बात को आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि पार्टी के संसदीय बोर्ड ने बीते रोज पार्टी उपाध्यक्ष रमन सिंह को बतौर पर्यवेक्षक देहरादून भेजकर स्थिति की जानकारी ली थी। इस पूरी प्रक्रिया में शामिल हुए एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि स्थिति बेहद गंभीर है और हालात संभालने के लिए सभी विकल्प खुले हैं। सूत्रों के मुताबित पर्यवेक्षक रमन और प्रभारी दुष्यंत गौतम की उपस्थिति में हुई पार्टी कोरग्रुप बैठक में कई सांसदों, विधायकों और मंत्रियों ने सीएम के खिलाफ मोर्चा खोला था। अब यह देखना है कि हाईकमान किस को इस कुर्सी के काबिल समझता है और किसको आगे सरकार चलाने का मौका मिलता है। प्रदेश में धूमिल हुई पार्टी की छवि को सुधारने के लिए पार्टी को किसी ऐसे नेता को पद सौंपना होगा जो पार्टी की छवि सुधार सके। आपको बता दें कि उत्तराखंड के सियासी इतिहास में नारायण दत्त तिवारी को छोड़कर कांग्रेस और बीजेपी का कोई भी मुख्यमंत्री अपने पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर सका है। अब लंबी अटकलों के बाद आखिरकार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपना इस्तीफा दे दिया है लंबे समय से कुछ विधायक और मंत्री त्रिवेंद्र सरकार को हटाने के पक्ष में दिखाई दे रहे थे। जिसके बाद उन्होंने दिल्ली में अपना डेरा डाल दिया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री को आनन-फानन में दिल्ली से बुलावा भेजा गया जिसके बाद आलाकमान के फैसले पर मुहर लग चुकी है अब देखना यह होगा उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये सारी स्थिति साफ हो जाएगी। अभी सारी जानकारी मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक लिखी गई हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें