देहरादून
शाबास: देहरादून के उज्जवल चौधरी ने हासिल किए NEET में सबसे ज्यादा अंक, जानिए क्या रहा राज
देहरादून: राजधानी देहरादून के उज्जवल चौधरी ने नीट 2020 की परीक्षा में 720 में से 680 अंकों के साथ सबसे ऊपर रहे।
आपको बता दें कि शुक्रवार को नीट 2020 का रिजल्ट का जारी कर दिया गया था, लेकिन वेबसाइट सर्वर लोड न उठाने से बार-बार हैंग होती जा रही थी। जिससे उम्मीदवार अपना रिजल्ट नही देख पा रहे थे।
जानकारी के अनुसार रिजल्ट खुलते समय देहरादून के उज्जवल चौधरी 680 अंकों के साथ सबसे ऊपर थे।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा शुक्रवार को नीट के नतीजे जारी कर दिए। नतीजे तो जारी हो गए लेकिन वेबसाइट हैंग हो गई। छात्र बार-बार वेबसाइट देखते रहे लेकिन रिजल्ट नहीं खुल पाया। देर रात वेबसाइट अटक-अटक कर चलनी शुरू हुई।
उज्ज्वल की यह सफलता प्रदेशभर के लिए गौरव की बात है। उनके अलावा इस परीक्षा में रंजन कुमार शर्मा ने 649, अवीशा गहलोत ने 626, शंकर सैनी ने 618, मीनाक्षी ने 610 अंक, रितिका वर्मा ने 604, तमन्ना मंसूरी ने 602 अंक, साक्षी ने 570 अंक, वर्तिका और शानू मलिक ने 566, मोहित पाल ने 526 अंक हासिल किए है।
उज्ज्वल चौधरी ने लॉकडाउन के दौरान समय का किया बेहतर इस्तेमाल
मेडिकल की प्रवेश परीक्षा नीट में उत्तराखंड में अब तक सर्वाधिक (680) अंक हासिल करने वाले उज्ज्वल चौधरी ने कोरोना लॉकडाउन के समय का बेहतर इस्तेमाल किया है। उज्ज्वल ने बताया कि देश व्यापी लॉक डाउन के कारण परीक्षा के तिथि आगे प्रसारित हो गई थी जिसको उन्होंने अपने लिए अवसर में बदला और जी जान से अपनी तैयारी में जुट गए जिसका सकारात्मक परिणाम उन्हें अपनी इस उपलब्धि के तौर पर मिला है, इसका नतीजा मिलने के बाद वह बेहद उत्साहित हैं।
सहस्रधारा आईटी पार्क के निकट स्थित दून डिवाइन निवासी उज्ज्वल चौधरी के पिता रामपाल चौधरी बिजनेसमैन हैं। उनकी मां गीता चौधरी जोगीवाला में स्थित संस्कार इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षिका हैं।
उज्ज्वल ने 10 सीजीपीए के साथ 10वीं पास करने के बाद गत वर्ष 96.4 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा पास की थी। पिछले साल भी नीट दी थी लेकिन अच्छे अंक नहीं मिल पाए थे। इस साल उज्ज्वल ने जी जान से तैयारी शुरू की।
उन्होंने बताया कि इस बीच कोरोना की वजह से लॉकडाउन लग गया, जिसकी वजह से प्रवेश परीक्षा की तिथि आगे बढ़ रही थी।
उज्ज्वल ने इसे अवसर के तौर पर लिया। अपनी तैयारी को और पुख्ता किया, जिसका नतीजा अब सामने है। उनकी बड़ी बहन तेजस्वी चौधरी ने हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया है।
वह और उनके मौसेरे भाई-बहन उनके लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनके शिक्षक विपिन बलूनी ने बताया कि उज्ज्वल लगातार पढ़ाई के साथ ही टेस्ट सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन करते आ रहे थे। उन्होंने बताया कि वह एम्स दिल्ली से पढ़ाई करना चाहते हैं।
तैयारी में एनसीईआरटी को माना बेहतर
उज्ज्वल चौधरी ने बताया कि एनसीईआरटी से तैयारी करना इस प्रवेश परीक्षा में सबसे बेहतर है। उन्होंने बायोलॉजी और केमिस्ट्री की पूरी तैयारी एनसीईआरटी से की। फिजिक्स को नियमित पढ़ते रहें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें