देहरादून
उत्तराखंड में BJP को बड़ा झटका! पूर्व विधायक मालचंद और दीपक विजल्वाण कांग्रेस में शामिल…
उत्तरकाशीः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है।पुरोला से पार्टी के पूर्व विधायक मालचंद और उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक विजल्वाण ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। मालचंद की पुरोला तो दीपक की यमनोत्री विधानसभा सीट पर अच्छी पैठ मानी जाती है।
आपको बता दें कि पुरोला विधानसभा सीट से बीजेपी के पूर्व विधायक और इस बार भी टिकट के एक मात्र दावेदार माने जा रहे मालचंद लंबे समय से पार्टी से नाराज चल रहे थे। दरअसल पुरोला से कांग्रेस विधायक राजकुमार ने दो महीने पहले विधायकी से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया था। इससे मालचंद खासे नाराज थे। इसके बाद से ही मालचंद की कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी। इस बीच आज दिल्ली में मालचंद ने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया।
उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक विजल्वाण भी आज दिल्ली में कांग्रेस में शामिल हुए। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक विजल्वाण पूर्व में एनएसयूआई से लेकर यूथ कांग्रेस में रह चुके हैं। मूल रूप से पुरोला विधानसभा के पोरा गांव के रहने वाले दीपक विजल्वाण यमनोत्री विधानसभा सीट से विधायक उम्मीद्वार माने जा रहे हैं। क्षेत्र में इन दिनों उनकी काफी सक्रियता देखी जा रही है। जिसके बाद अब उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ले ली है। ऐसे में अब उन्हें पार्टी से टिकट मिलता है या नहीं यह आने वाला वक्त बताएगा। लेकिन फिलहाल पार्टी में एक लोकप्रिय चेहरे के जुड़ने से पार्टी मजबूत होगी यह साफ है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें