देहरादून
उत्तराखंड: त्रिवेंद्र के चार साल भूली भाजपा, अब तीरथ कार्यकाल का होगा जश्न…
देहरादून: उत्तराखंड में भाजपा सरकार के चार साल पूरे होने पर आयोजित जश्न कार्यक्रम को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। सचिव ओमप्रकाश ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। अब तीरथ सरकार के 100 दिन पूरे होने पर जश्न आयोजित किया जाएगा। आपको बता दें कि यह कार्यक्रम पहले पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 18 मार्च को सरकार के चार साल पर सभी विधानसभा क्षेत्रों में जश्न कराने का निर्णय लिया था। इस कार्यक्रम में सरकार की उपलब्धियों जन-जन तक पहुंचाने के लिए सांसदों व जिला पंचायत अध्यक्षों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई थी, वहीं इस कार्यक्रम को लेकर सभी जिलों को लगभग 13 करोड़ रुपये भी रिलीज कर दिया था। माना जा रहा है कि यदि तीरथ रावत सरकार पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत सरकार के विभिन्न योजनाओं का इन कार्यक्रमों में बखान करती तो फिर जनता की तरफ से यह सवाल भी उठता कि फिर उन्हें क्यों मुख्यमंत्री पद से हटाया गया। वहीं अब शनिवार को सचिव ओमप्रकाश ने इस कार्यक्रम निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें