देहरादून
Big Breaking: उत्तराखंड बीजेपी ने डोईवाला हॉट सीट पर टिकट किया फाइनल, इस नेता पर खेला बड़ा दांव…
देहरादूनः उत्तराखंड में भाजपा की ओर से दून की नौ सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के बाद अब हर किसी की निगाहें डोईवाला सीट पर है। एक तरफ बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष सौरभ थपलियाल जहां शक्तिप्रदर्शन कर रहे है तो वहीं बीजेपी ने महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत भारद्वाज का डोईवाला से टिकट फाइनल कर दिया है। किसी भी समय पार्टी इसकी आधिकारिक घोषणा कर देगी।
बता दें कि राखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए नामांकन का आखिरी दिन 28 जनवरी 2022 को शाम 5 बजे तक का है. वहीं, नॉमिनेशन में 24 घंटे से भी कम का समय बचा हुआ है, लेकिन भाजपा की तरफ से डोईवाला विधानसभा पर प्रत्याशी को लेकर के स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार डोईवाला हॉट सीट से बीजेपी ने भारतीय जनता महिला मोर्चा कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीप्ति रावत का टिकट फाइनल कर दिया है दीप्ति रावत कल डोईवाला विधानसभा से नामांकन करेगी उनके नामांकन में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मौजूद रहेंगे।
आपको बता दें डोईवाला विधानसभा से कई प्रत्याशी चुनाव लड़ने के लिए दबाव बना रहे थे लेकिन पार्टी ने किसी दबाव को ना मानते हुए दीप्ति रावत का टिकट फाइनल कर दिया है घोषणा मात्र औपचारिकता रह गई है , दीप्ति रावत को बता दिया गया है कि उनको कल नामांकन करना है साथ ही उन्हें सिंबल भी दे दिया गया है। वहीं टिहरी से किशोर उपाध्याय का टिकट फाइनल है उनको पार्टी द्वारा सिंबल दे दिया गया है। जिसको लेकर वह टिहरी पहुंच गए हैं और वहां कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत भी किया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें