देहरादून
Big News: उत्तराखंड बीजेपी जुटी राज्यसभा चुनाव की तैयारियों में, उम्मीदवारों का पैनल तैयार…
देहरादून: उत्तराखंड भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। जिसके लिए उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार की जा रही है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इसी सप्ताह ही उम्मीदवारों की रिपोर्ट केंद्र को सौंपी जाएगी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि नामों का पैनल तैयार किए जाने के लिए दो दौर की बैठकें हो गई हैं और जल्द ही एक बार और बैठक कर नामों का पैनल राष्ट्रीय भाजपा संगठन को भेज दिया जाएगा।
मीडिया रिपोर्टस के आगामी उत्तराखंड से 4 जुलाई को राज्यसभा की सीट खाली हो रही है। लिहाजा, जून में राज्यसभा के लिए चुनाव होने हैं। जिसे देखते हुए राष्ट्रीय भाजपा संगठन ने प्रत्याशियों के नाम का पैनल प्रदेश भाजपा संगठन से मांगा है। ऐसे में भाजपा ने तैयारी तेज कर दी है। भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा है कि वह इसी हफ्ते सप्ताह केंद्रीय पार्लियामेंट रिपोर्ट को अपना पैनल भेज देंगे। जिसके बाद हाईकमान द्वारा उम्मीदवार का नाम घोषित किया जाएगा।
आपको बता दें कि उत्तराखंड से कांग्रेस नेता प्रदीप टम्टा का राज्यसभा सांसद के रूप में 4 जुलाई को कार्यकाल खत्म हो रहा है। ऐसे में राज्यसभा के लिए खाली हो रही। इस सीट के लिए भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने जानकारी देते हुए कहा कि वह इसी सप्ताह केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड को प्रदेश संगठन स्तर से राज्यसभा सांसद के लिए प्रत्याशी का पैनल भेज देंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
