देहरादून
Good News: उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, हटाए गए आउटसोर्स कर्मचारियों का होगा सेवा विस्तार…
देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हटाए गए आउटसोर्स कर्मचारियों के सेवा विस्तार करने का फैसला लिया है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आउटसोर्स कर्मचारियों को अगले 6 महीनों तक के लिए सेवा पर रखा जाएगा। बताया जा रहा है कि सेवा से हटाने के बाद से ये आउटसोर्स कर्मी धरना प्रदर्शन कर रहे थे। अब सरकार के इस फैसले से कर्मियों को राहत मिलने की उम्मीद है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार राज्य में एक बार फिर कोरोना ने पैर पसारने शुरू कर दिए है। कोरोना केबढ़ते मामलों को देखते हुए शासन-प्रशासन भी एक्शन में आ गया है। अब कोरोना वायरस की पीक के दौरान रखे गए एक बार फिर सेवा में रखने जा रही है। पिछले दिनों कोरोना काल के दौरान हटाए गए आउटसोर्स कर्मचारियों को एक बार फिर सेवा का मौका मिलेगा। बताया जा रहा है कि कोरोना महामारी के दौरान बड़ी संख्या में युवाओं को कोविड-19 ड्यूटी के लिए रखा गया था। करीब डेढ़ साल तक काम कराने के बाद अब कोरोना के मामले कम होने के बाद बीती 31 मार्च को 2200 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया गया था।
स्वास्थ्य मंत्री ने घोषणा की थी कि इनका रिक्त पदों पर समायोजन किया जाएगा। इस संबंध में कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा। जिसके बाद से कर्मियों में आक्रोश देखने को मिल रहा था। कर्मियों ने पीपीई किट पहन कर आंदोलन किया और सीएम आवास कूच किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें हाथीबड़कला में बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। इससे नाराज प्रदर्शनकारी सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। पुलिस ने इन्हें सड़क से हटाने की कोशिश की तो उनके बीच नोकझोंक हुई। जिसमें कई कर्मी घायल हो गए थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
स्वास्थ्य के प्रति स्कूली बच्चों को किया जागरूक, एम्स में मनाया जा रहा नर्सिंग सप्ताह
बॉर्डर एरिया में चलेगा सघन चेकिंग अभियान
जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
बिना छाती खोले पहली बार हार्ट की बाईपास सर्जरी, एम्स के चिकित्सकों ने दिखाया कौशल, किया कमाल
