देहरादून
Uttarakhand News: देहरादून में अब यहां जमीन खरीदने-बेचने के साथ लगी ये रोक, जानें…
Uttarakhand News: उत्तराखंड की राजधानी देहारदून से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां शासन ने रायपुर- डोईवाला विधानसभा क्षेत्रों में जमीन का बड़ा हिस्सा फ्रीज कर दिया है। इस क्षेत्र में जमीनों की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही इन जमीनों को फीज जोन घोषित कर दिया है। यहां एक बड़े हिस्से में नए निर्माण कार्यों पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है। भराड़ीसैंण गैरसैंण में मंत्रिमंडल के फैसले के बाद शासन की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आवास विभाग ने रायपुर- डोईवाला विधानसभा क्षेत्रों में जमीन खरीद-फरोख्त पर रोक लगाते हुए फ्रीज जोन की सीमा निर्धारित करते हुए विधिवित जीओ जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि रायपुर और इसके आसपास विधानसभा परिसर और सरकारी दफ्तरों के निर्माण की जरूरत को देखते हुए चिह्नित क्षेत्र में सभी प्रकार के निर्माण करने का निर्णय लिया गया है।ऐसे में अब जब तक इसका मास्टर प्लान तैयार नहीं हो जाता है। अगले आदेश तक अब यहां नए निर्माण पर रोक लगी रहेगी।
बताया जा रहा है कि यपुर में स्पोर्ट्स कॉलेज के सटी जमीन पर विधानसभा भवन के लिए तो जगह चिह्नित है, अब आसपास सरकारी आवासीय भवन के लिए जमीन चिह्नित की जा रही है। इस चिह्नित क्षेत्र का मास्टर प्लान को बनाने के लिए टाउन प्लानर को अगले पांच माह का समय दिया गया है। मास्टर प्लान बनने के बाद उम्मीद है कि जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो सकेगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में नवचयनित औषधि निरीक्षकों का प्रशिक्षण प्रारंभ, गुणवत्तायुक्त औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर — डॉ. आर. राजेश कुमार
होम स्टे बन रहे हैं लोगों की आजीविका के प्रमुख साधन
चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- मुख्यमंत्री
पौड़ी के धुमाकोट में दर्दनाक हादसा, एक व्यक्ति की मौत, एक घायल…
एआई के दौर में भी मानवता को बनाए रखना जरूरी: डीजी सूचना
