देहरादून
Uttarakhand News: ऋषिकेश में MDDA का बड़ा एक्शन, पांच मंजिला इमारत सील…
उत्तराखंड के ऋषिकेश से बड़ी खबर आ रही है। यहां एमडीडीए का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि एमडीडीए ने यहां एक पांच मंजिला इमारत को सील कर दिया। इमारत पर नियमों को ताक पर रखकर बनाए जाने का आरोप है। जिसपर कार्रवाई की गई है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि चोरी छिपे इमारत में निर्माण कार्य किया गया या सील तोड़ने की कोशिश हुई तो उनके खिलाफ ऋषिकेश कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार एमडीडीए ने ये कार्रवाई मनीराम मार्ग पर बन रही पांच मंजिला अवैध इमारत पर की है। बताया जा रहा है कि अवैध निर्माण की शिकायत पर मौके पर पहुंची एमडीडीए की टीम ने 15 फुट की सड़क के किनारे 90 गज की भूमि पर अवैध रूप से बन रही पांच मंजिला अवैध इमारत को सील कर दिया। सीलिंग की कार्रवाई के दौरान इमारत के अंदर कुछ मजदूर निर्माण कार्य कर रहे थे। जिनको बाहर कर टीम ने इसे सील कर इमारत के मालिक और ठेकेदार को सील के साथ छेड़छाड़ नहीं करने के निर्देश भी दिए हैं।
बताया जा रहा है कि ये इमारत एक मिठाई व्यापारी द्वारा बनवाई जा रही थी। व्यापारी ने भूतल और एक मंजिल का नक्शा पास एमडीडीए से पास कराया है, जबकि मौके पर पांच मंजिला इमारत खड़ी कर दी गई है। शिकायत मिलने के बाद विभाग ने इमारत को सील करने की कार्रवाई की है। अगर इसे तोड़ने की कोशिश हुई तो इमारत मालिक के खिलाफ ऋषिकेश कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
“भिक्षा से शिक्षा की ओर” – देहरादून में जिला प्रशासन की अनूठी पहल, 82 बच्चों को नया जीवन…
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…
नेतृत्व: सीएम धामी के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में पारदर्शिता के प्रयास लाए रंग…
स्मार्ट विजन: धामी के विज़न से देहरादून बना स्मार्ट और सशक्त शहर…




















Subscribe Our channel








