देहरादून
Uttarakhand News: ऋषिकेश में MDDA का बड़ा एक्शन, पांच मंजिला इमारत सील…
उत्तराखंड के ऋषिकेश से बड़ी खबर आ रही है। यहां एमडीडीए का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि एमडीडीए ने यहां एक पांच मंजिला इमारत को सील कर दिया। इमारत पर नियमों को ताक पर रखकर बनाए जाने का आरोप है। जिसपर कार्रवाई की गई है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि चोरी छिपे इमारत में निर्माण कार्य किया गया या सील तोड़ने की कोशिश हुई तो उनके खिलाफ ऋषिकेश कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार एमडीडीए ने ये कार्रवाई मनीराम मार्ग पर बन रही पांच मंजिला अवैध इमारत पर की है। बताया जा रहा है कि अवैध निर्माण की शिकायत पर मौके पर पहुंची एमडीडीए की टीम ने 15 फुट की सड़क के किनारे 90 गज की भूमि पर अवैध रूप से बन रही पांच मंजिला अवैध इमारत को सील कर दिया। सीलिंग की कार्रवाई के दौरान इमारत के अंदर कुछ मजदूर निर्माण कार्य कर रहे थे। जिनको बाहर कर टीम ने इसे सील कर इमारत के मालिक और ठेकेदार को सील के साथ छेड़छाड़ नहीं करने के निर्देश भी दिए हैं।
बताया जा रहा है कि ये इमारत एक मिठाई व्यापारी द्वारा बनवाई जा रही थी। व्यापारी ने भूतल और एक मंजिल का नक्शा पास एमडीडीए से पास कराया है, जबकि मौके पर पांच मंजिला इमारत खड़ी कर दी गई है। शिकायत मिलने के बाद विभाग ने इमारत को सील करने की कार्रवाई की है। अगर इसे तोड़ने की कोशिश हुई तो इमारत मालिक के खिलाफ ऋषिकेश कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
दून पुस्तकालय में गंगा : उद्गम से समुद्र तक विषय पर विद्या भूषण रावत का व्याख्यान
उत्तराखंड पर्यटन विभाग के सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने अल्मोड़ा नगर का स्थलीय निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री के निर्देश पर दो दिन के भीतर दून अस्पताल में बढ़ी सुविधाएं
लखवाड़ व्यासी, त्यूनी प्लासू जल विद्युत परियोजना प्रभावितों को अब तीन गुना मुआवजा; जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर शासन का अनुमोदन; शासनादेश जारी
धामी जी के जन्म दिवस के अवसर पर नहीं होगा किसी प्रकार का उत्सव, आपदा प्रभावितों की मदद में देंगे समय
