देहरादून
Uttarakhand News: अगले चार दिन इन क्षेत्रों में गुल रहेगी बिजली, देखें पूरा शेड्यूल…
Uttarakhand News: देहरादून के लोगों के लिए जरूरी खबर है। अगले चार दिन देहरादून के कई इलाकों में बिजली गुल रहने वाली है। बताया जा रहा है कि राजधानी के कुछ इलाकों में अगले चार दिन त सुबह 10 बजे से दिन में तीन बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। जिसका शेड्यूल जारी किया गया है। साथ ही लोगों से व्यवस्था बनाने की अपील की गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार यूपीसीएल ने एक बार फिर शटडाउन शेड्यूल जारी किया है। ये शटडाउन दून के सहस्रधारा रोड, आईटी पार्क क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण के लिए चल रहे पेड़ों के कटान की वजह से किया जाएगा। ऐसे में एक अगस्त से चार अगस्त के बीच इन क्षेत्रों में सुबह दस से दोपहर बाद तीन बजे तक बिजली की परेशानी रहेगी।
इन क्षेत्रों में पॉवर कट
शेड्यूल के मुताबिक चालांग , आईटी पार्क , रिंग रोड बिजलीघर के दस फीडर से जुड़े चामासारी , सहस्रधारा शेरा गांव बगड़ा धोरन सहस्त्रधारा रोड , पैसिफिक गोल्फ , कुल्हान द्रोण वाटिका , एकता विहार मयूर विहार राजीव नगर कंडोली मंदाकिनी विहार ब्रह्मावाला खाला , डांडा लखौंड , तिब्बती कॉलोनी गोविंदनगर अमन विहार , छह नम्बर पुलिया नत्थनपुर रिंग रोड , जोगीवाला , मोहकमपुर , तपोवन रोड लाडपुर इलाके में बिजली कटौती की जाएगी। ऐसे में लोगों से वैकल्पिक व्यवस्था का अनुरोध किया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
बागेश्वर: डीएम आशीष भटगांई ने वृद्ध एवं अशक्त आवास गृह और राजकीय बालिका आश्रम पद्धति विद्यालय का निरीक्षण किया
एक लाख की रिश्वत के साथ आईएसबीटी चौकी प्रभारी गिरफ्तार
राज्य सरकार चिकित्सकों की समस्याओं को लेकर पूरी तरह संवेदनशील- डॉ आर राजेश कुमार
डीएम ने दूरस्थ क्षेत्र लाखामंडल में बहुउद्देशीय शिविर लगाकर सुनी जन समस्याएं
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ‘यूनियन वेलनेस डिपॉजिट’ का शुभारंभ
