देहरादून
Uttarakhand News: ध्वजाहरोण के दौरान यहां सुरक्षाकर्मी ने चलाई गोली, PSC अधिकारी घायल…
Uttarakhand News: उत्तराखंड में जहां हर ओर गणतंत्र दिवस की धूम रही तो वहीं इस दौरान डोईवाला से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां डोईवाला शुगर मिल में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान गार्ड की बंदूक से गोली चल गई जो पीसीएस अधिकारी के जा लगी। अधिकारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं आरोपी को तत्काल सस्पेंड कर मामले में जांच बैठाई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार शुगर मिल में ध्वजारोहण के बाद हर्ष फायरिंग की परंपरा है, इसी दौरान सुरक्षाकर्मी से ध्वजारोहण से पूर्व ही गोली चल गई। जिसके 312 बोर के छर्रे निकलकर अधिशासी निदेशक के पेट में लगे लेकिन घटना होने के बावजूद भी उन्होंने ध्वजारोहण किया। साथ ही राष्ट्रगान के पश्चात संविधान की शपथ भी दिलाई। इसके बाद अधिक खून बहने व दर्द बढ़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। जहां डॉक्टर ने उनका उपचार किया है।
वहीं बताया जा रहा है कि पूरे मामले को लेकर मिल प्रशासन टीम की बैठक बुलाई गई और सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। जिसमें सुरक्षा कर्मी की बड़ी लापरवाही देखने को मिली। जिससे उक्त सुरक्षा कर्मी को निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ जांच बैठा दी गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
