देहरादून
Uttarakhand News: घर में चल रही थी बारात ले जानें की तैयारी अचानक पहुंची पुलिस ने दुल्हें को पहुंचाया जेल, जानें मामला…
Uttarakhand News: उत्तराखंड में एक युवक बरात ले जाने से पहले जेल पहुंच गया। मामला गंभीर है। युवक को लेखपाल परीक्षा पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को आनलाइन कोचिंग देने वाले युवक को रविवार को बारात ले जानी थी लेकिन सेहरा सजने से पहले ही एसटीएफ ने युवक को गिरफ्तार कर उसे जेल पहुंचा दिया। जिससे हड़कंप मच गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार एसटीएफ ने लेखपाल परीक्षा पेपर लीक मामले में हरिद्वार के कनखल थाने में मुकदमा कराया था। पूछताछ के बाद नामजद आरोपित मनीष कुमार निवासी गोविंदनगर पूर्वावली रुड़की को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को पिछले तीन साल से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों को आनलाइन कोचिंग दे रहा है। मनीष ने बीटेक की पढ़ाई की है और सभी विषयों की तैयारी कराता है।
बताया जा रहा है कि मनीष को जब पुलिस गिरफ्तार करने गई तो वहां उसकी शादी की धूम थी। रविवार को मनीष की बरात जानी थी। ऐसे में स्वजन धूमधाम से शादी की तैयारियों में जुटे थे। लेकिन, गुरुवार को लेखपाल परीक्षा के पेपर लीक प्रकरण का पर्दाफाश होने के बाद मनीष के घोड़ी चढ़ने के अरमान धरे रह गए। वहीं मनीष की गिरफ्तारी के बाद घर पर सन्नाटा पसरा है। स्वजन से लेकर वधू पक्ष भी सहमा हुआ है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें