देहरादून
खुशखबरी: उत्तराखंड के पहले डिजिटल आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन, दी जाएगी हाईटेक शिक्षा…
देहरादून: राजधानी देहरादून समेत उत्तराखंड में आंगनबाड़ी केंद्रों को स्मार्ट बनाया जा रहा है। उत्तराखंड के पहले डिजिटल आंगनबाड़ी केंद्र का देहरादून के झाझरा में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने उद्घाटन किया है। विभाग द्वारा प्रदेश के आंगनवाड़ी केंद्रों को स्मार्ट बनाने के लिए महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। इन आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को शुरूआत से ही हाईटेक शिक्षा दी जा जाएगी। भवनों को खूबसूरत रंगों से सजाया गया है इसके साथ ही केंद्रों में कंप्यूटर शिक्षा के लिए भी पूरे इंतेजाम किये गए हैं।
आपको बता दें कि बच्चों को शुरुआती शिक्षा के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों में भेजा जाता है। लेकिन कई बार आंगनबाड़ी केंद्रों के खस्ताहाल भवनों के कारण और बेहतर इंतेजाम न होने की वजह से परिजन अपने बच्चों को भेजने में झिझकते हैं। अब महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग प्रदेशभर के आंगनबाड़ी केंद्रों को स्मार्ट बनाने में जुट गया है। इन सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को बड़े ही खूबसूरत तरीके से विकसित किया जा रहा है। ताकि आने वाले बच्चों को अच्छा माहौल मिल सकें। प्रेमनगर के झाझरा और विकासनगर में हाईटेक आंगनबाड़ी केंद्र बनाया गया है।
देहरादून में अभी तक दो हाईटेक आंगनबाड़ी केंद्र बनाए गए हैं। झाझरा और विकासनगर में केंद्रों का निर्माण कराया गया है। विभाग द्वारा जल्द इसे अन्यज़िलों में भी शुरु किया जाएगा ताकी आँगनबाड़ी केंद्रों को स्मार्ट और डिजिटल बनाया जा सके। कार्यक्रम के दौरान 28 मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट का भी वितरण किया गया और साथ ही 15 महिलाओ की गोद भराई भी की गई। इन केंद्रों में ऑनलाइन पढ़ाई के लिए भी पूरे इंतेजाम किये गए हैं। इस तरह से अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों को भी विकसित किया जायेगा। एम्परसेंड ग्रुप के सहयोग से उत्तराखंड सरकार द्वारा इसकी पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरूआत की गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें