देहरादून
Video: धामी कैबिनेट के फैसलों पर उठे सवाल, कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप, कार्रवाई की मांग…
देहरादूनः उत्तराखंड में जहां धामी कैबिनेट के गुरुवार को फ्री गैस सिलंडेर सहित कई बड़े फैसले लिए है। तो वहीं इन अहम फैसलों पर कांग्रेस ने सवाल उठाए है।कांग्रेस नेता ने इसे आचार संहिता का खुला उल्लंघन बताया है। उनका कहना है कि चंपावत उपचुनाव में स्वंय सीएम धामी शिरकत कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए ये फैसले लिए है। सीएम अपनी पॉवर और धनबल का प्रयोग कर रहे है।
प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने आज आए फैसलों पर सवाल उठाते हुए कहा कि सीएम ने चुनावी वादों को पूरा किया है। उन्हें ये करना ही था। लेकिन उन्हें समय देखना चाहिए था। चंपावत चुनाव के लिए आचार संहिता लागू है और वह नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है। कांग्रेस प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने वीडियो बयान जारी करते हुए कहा कि कैबिनेट के फैसले राजनीति से प्रेरित हैं और चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। उन्होंने चुनाव आयोग की कार्यवाही की मांग की ।
वहीं कांग्रेस नेता धस्माना ने कहा कि राज्य में चुनाव फरवरी में सम्पन्न हुए थे और मार्च में नई सरकार का गठन हो गया था किंतु दो महीने तक राज्य की सरकार ने राज्य के आम उपभोक्ता को महंगाई से राहत देने की कोई कार्यवाही या घोषणा नहीं की किंतु अब ऐन चुनाव के वक़्त जब आचार संहिता लागू है। बीजेपी सरकार की यह तीन मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर की घोषणा सीधे सीधे आदर्श चुनाव आचार संहिता का उलंघन है। इस विषय पर प्रदेश कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कर कार्यवाही की मांग करेगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें