देहरादून
Video: कैबिनेट मंत्री के आवास के बाहर नारेबाजी, नहीं होगा रावत से, काम होगा दावत से, देखें…
Video: उत्तराखंड में नर्सिंग भर्ती को लेकर युवाओं में आक्रोश है। शुक्रवार को राज्यभर से भर्ती का इंतजार कर रहे युवा देहरादून पहुंचे है। यहां उन्होंने दो साल से अटकी भर्ती को लेकर धरना प्रर्दशन किया है। बताया जा रहा है कि नर्सिंग बेरोजगारों ने नर्सिंग फांडेशन के बैनर तले शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री के आवास की ओर कूच किया। इस दौरान बेरोजगार युवाओं ने जमकर नारेबाजी की।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार नर्सिंग भर्ती में देरी को लेकर आक्रोशित नर्सिंग बेरोजगारों ने कैबिनेट मंत्री के आवास कूच किया। इस दौरान पुलिस ने उन्हें यमुना कॉलोनी में बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया गया। जिस पर बेरोजगार वहीं पर धरना देकर बैठ गए। इस दौरान बेरोजगार युवाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए गंभीर आरोप लगाए।
युवाओं का कहना है कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल है। इलाज न मिलने से लोग दम तोड़ रहे है। उसके बावजूद सरकार भर्ती नहीं कर रही है। उन्होंने राज्य की सेवा के लिए शिक्षा प्राप्त की है लेकिन भर्ती न होने से वह परेशान है। लगातार शासन-प्रशासन से गुहार लगा रहे है। लेकिन कोई उनकी नहीं सुन रहा है। इसलिए आज वह आंदोलन करने को मजबूर हुए है।
नर्सिंग फाउंडेशन के अध्यक्ष बबलू, सुराज दल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में लगातार स्टाफ नर्स की कमी हो रही है, 12 दिसंबर 2020 को 2621 पदों पर नियुक्ति का शासनादेश होने के बाद भी भर्तियां पूरी नहीं हो पाई है। जिससे उनको समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दिनों भी आंदोलन किया गया था, लेकिन समाधान नहीं हो सका है।
Video: कैबिनेट मंत्री के आवास के बाहर नारेबाजी, नहीं होगा रावत से, काम होगा दावत से, देखें…

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चीन के विदेश मंत्री और NSA अजीत डोभाल के बीच हुई बातचीत, पहलगाम हमले का हुआ जिक्र
स्वास्थ्य के प्रति स्कूली बच्चों को किया जागरूक, एम्स में मनाया जा रहा नर्सिंग सप्ताह
बॉर्डर एरिया में चलेगा सघन चेकिंग अभियान
जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
