देहरादून
सतर्कता: देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर उत्तराखंड सरकार ने उठाया यह कदम…
देहरादून: देश के पांच राज्यों में कोरोना मरीज बढ़ने पर उत्तराखंड में भी अतिरिक्त सतर्कता बरती जाने लगी है। मंगलवार से इन पांच राज्यों से आने वाले वाले लोगों की जिले के बॉर्डर पर कोरोना की जांच की जाएगी। इसके लिए आशारोड़ी चेकपोस्ट, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट में व्यवस्था बनाई जा रही है। आपको बता दें कि पिछले साल की ही तरह मार्च आते आते कोरोना वायरस का प्रकोप फिर से बढ़ता दिख रहा है। इसे पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर कहा जा रहा। उत्तराखंड सरकार भी खासा सचेत हो गई है। सरकार के सक्रिय होने की हद आपको इस बात से पता लग सकती है कि एक बार फिर प्रदेश की सीमा पर कोरोना टेस्टिंग अनिवार्य कर दी गई है।
कोरोना के मरीज देश में कम हुए तो करीब तीन महीने पहले अनलॉक की गाइडलाइन को देखते हुए बार्डर से कोरोना जांच प्वाइंट हटा दिए गए थे। कोरोना वैक्सीन आने के बाद देश के अधिकांश जिलों में कोरोना मरीज घट रहे हैं। हालांकि, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, मध्यपदेश और छत्तीसगढ़ में फिर से मरीज बढ़ने लगे हैं। ऐसे में डीएम डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अतिरिक्त सतर्कता बरतने के आदेश दिए हैं। उन्होंने आशारोड़ी बॉर्डर, रेलवे स्टेशन और जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर इन पांच राज्यों से आ रहे लोगों की कोरोना जांच शुरू करने का निर्देश दिया है। डीएम के निर्देश पर संबंधित क्षेत्रों के एसडीएम ने कोरोना जांच प्वाइंट फिर से बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। यह टीम हॉट स्पॉट पांच राज्यों से आने वाले लोगों की कोरोना जांच करेगी।
देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों से चिंता में आई सरकार ने ये फैसला लिया है। महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से उत्तराखंड पहुंचने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। राज्य के सभी रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डों पर इंतजाम करने के आदेश भी दे दिए गए हैं। सरकार ने कहा कि इस नियम का पालन ज़रूर करना होगा। आपको बता दें कि बीते कुछ दिन कोरोना के लिहाज से खासे अच्छे नहीं रहे हैं। हालांकि हरेक जगहों पर कोरोना की वैक्सीन के प्रोग्राम भी चल रहे हैं। मगर फिर भी दोबारा कोरोना महामारी बढ़ती दिख रही है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो, 13 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में रिकवरी कम हुई है और कोरोना के पॉजिटिव केस ज्यादा आए हैं। बताया जा रहा है कि यह कोरोना की दूसरी लहर है। महाराष्ट्र, पंजाब, जम्मू कश्मीर और चंडीगढ़ में केस बढ़ने से चिंता बढ़ गई है। महाराष्ट्र में पिछले 10 दिन, पंजाब में 12, चंडीगढ़ में 10 और जम्मू कश्मीर में 7 दिन काफी चिंताजनक रहे हैं। इन जगहों पर लगातार एक्टिव केस बढ़ने में लगे हुए हैं। ऐसे में कोरोना को हल्के में ना लेते हुए उत्तराखंड सरकार ने भी कोरोना टेस्ट को अन्य पांच राज्यों के लिए अनिवार्य कर दिया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें