देहरादून
मौसम: प्रदेश के 3 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, मौसम विभाग की ठंड से बचने की अपील की…
देहरादून: प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और कई लोगों के लिए ठंड मुसीबत बनी हुई है। तापमान में लगातार हो रही गिरावट से कुछ दिनों से ठंड में बढ़ोतरी महसूस की जा रही है। अभी ठंड आने वाले कुछ दिन और उत्तराखंड के निवासियों को ठूठरने पर मजबूर करेगी। तापमान लगातार गिरता जा रहा है जिस कारण उत्तराखंड के तमाम जिलों में सर्दी बरकरार है।
पहाड़ी क्षेत्रों से लेकर मैदानी क्षेत्रों में हर जगह कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मैदानी क्षेत्रों में कोहरे के साथ ही शीतलहर ने भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मैदानी क्षेत्रों में भीषण कोहरे ने लोगों को परेशान रखा और उत्तराखंड के मैदानी इलाके शीतलहर की चपेट में आ गए हैं। मैदानी जिलों में शीतलहर मुसीबत बन रखी है। शीतलहर के कारण ठंड में और अधिक इजाफा हुआ है।
सुबह और शाम को शीत लहर के कारण मैदानी क्षेत्रों में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दिन में आसमान साफ होने के कारण लोगों को ठंड से थोड़ा राहत मिल रही है। उत्तराखंड से तीन जिलों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज यानी कि रविवार को उत्तराखंड के 3 जिलों में शीत लहर चलने की आशंका है। इसको देखते हुए इन 3 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
मौसम विभाग ने हरिद्वार, उधमसिंह नगर एवं राजधानी देहरादून में शीत लहर को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है। ऐसे में इन 3 जिलों के लोगों को सावधान रहना होगा। मौसम विभाग ने इन तीनों जिलों के लोगों को ठंड से बचने की अपील की है। वहीं आने वाली 3 फरवरी को मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। 3 फरवरी को कई जिलों में हल्की बरसात हो सकती है और मौसम में बदलाव महसूस किया जा सकता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
धामी ने क्रिएटर्स को दिया संदेश – “सकारात्मक कंटेंट से बदलेगा प्रदेश का भविष्य”
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
आदि गौरव महोत्सव जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं का उत्सव: मुख्यमंत्री





















Subscribe Our channel



