देहरादून
मौसम: उत्तराखंड में आज से बदलेगा मौसम का मिजाज इन जिलों में होगी बारिश और बर्फबारी जानिए…
देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम अपनी करवट बदल रहा है। बढ़ते तापमान को देखते हुए यह बारिश लोगों के लिए काफी सुकून दायक होगी। प्रदेश में शनिवार रात से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी एवं देहरादून के कुछ स्थान व पिथौरागढ़, नैनीताल, हरिद्वार, पौड़ी जिलों में मौसम में बदलाव आएगा। इन जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 6 मार्च से 9 मार्च तक बारिश व बर्फ़बारी होने की संभावना जताई है। पहाड़ी क्षेत्रों में तीन हजार मीटर से ऊपर के स्थानों पर भारी बर्फबारी की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश बर्फबारी के साथ कहीं कहीं तीस से चालीस किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से झोंकेदार वाएं चलने की भी आशंका है। मौसम विभाग निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 8 मार्च को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चम्पावत, नैनीताल में कहीं कहीं ओलावृष्टि, 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। 2500 मीटर से अधिक ऊचांई वाले स्थानों पर बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें