देहरादून
मौसम अपडेट: उत्तराखंड में सर्दी का सितम, मौसम विभाग ने जारी किया इन जिलों के लिए येलो अलर्ट…
देहरादून: उत्तराखंड में सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है। कंपकपाती ठंड के बीच मौमस विभाग ने प्रदेश के दो जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौमस विभाग की माने तो हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिले शीतलहर रहने की संभावना है। इसीलिए इन दिनों जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। हरिद्वार और उधमसिंह नगर में जिले में आज (21 दिसंबर) घना कोहर रहने की भी पूरा संभावना है। सभी जिलों आज मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है।
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लिए भी 21 दिसंबर तक येलो अलर्ट जारी किया है। येलो मौसम की चेतावनी बेहद खराब मौसम का संकेत होती है। येलो के संकेत से मौसम के और भी बदतर होने का अनुमान लगाया जाता है. लोगों को रोजाना की गतिविधियों में बाधा पहुंचने के लिए सजग रहने को कहा जाता है। बाढ़ या भारी बारिश के दौरान भी इस तरह के अलर्ट जारी किए जाते हैं।
गौरतलब है कि देश के पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बीते कई दिनों से जमकर बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी ने उत्तराखंड के कई क्षेत्रों जैसे मसूरी, पिथौरागढ़ में तापमान को जीरो डिग्री के करीब पहुंचा दिया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
यूपी के हर यूनिवर्सिटी कॉलेज की होगी जांच, छात्रों को वापस मिलेगी ऐसे कोर्सेस की फीस, CM योगी का आदेश
केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ के केंद्रीय अंश के रूप में राज्य को जारी किए 455 करोड़ 60 लाख रुपए
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज कुंभ मेल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
बिना परीक्षा स्टेट बैंक में मैनेजर बनने का मौका, ₹1.05 लाख तक मिलेगी बेसिक सैलरी
12 दवा दुकानों का परीक्षण, 3 पर क्रय-विक्रय रोक
