देहरादून
Big News: जब विधायक खजान दास ने खुले मंच पर खोली स्मार्ट सिटी की पोल, सीएम धामी ने कहीं ये बड़ी बात…
देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को स्मार्ट सीटी बनाने की कवायद तेज है। राजधानी की सड़के खुदी हुई है। डेडलाईन बढ़ती जा रही है। अधिकारियों का उदासीन रवैया देखने को मिल रहा है। आम जन तो क्या अब विधायक भी इस बात को मानने लगे है। मुख्यमंत्री के सामने खुले मंच पर खुद राजपुर विधायक खजान दास ने सामने स्मार्ट सीटी की पोल खोल दी है। खजानदास ने कहा कि स्मार्ट सिटी के कामों का अजब ही हाल है। विभाग एक दूसरे पर पल्ला झाड़ रहे है। जिस पर सीएम धामी ने कार्रवाई की बात कही है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार राजपुर विधानसभा क्षेत्र में आज मुख्यमंत्री धामी का स्वागत समारोह आयोजित हुआ था। ऐसे में स्मार्ट सिटी के कार्यों से खफा विधायक खजान दास ने मंच से कहा कि स्मार्ट सिटी के कामों का यह हाल है कि लोक निर्माण विभाग कहता है कि यह काम स्मार्ट सिटी का है। स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से पूछो तो वो कहते हैं कि यह काम लोक निर्माण विभाग का है। उन्होंने सीएम से खुले मंच में स्मार्ट सिटी के कामों को लेकर शिकायत की। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की अनियमितता से पूरी जनता त्रस्त है।
खजान दास की शिकायत पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम धामी ने आश्वासन दिया है कि कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि वह स्मार्ट सिटी के कार्यों को सही करेंगे और जिस भी अधिकारी ने इस में अनियमितता की है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि स्मार्ट सीटी के अलावा भी किसी भी कार्य में अनियमितता पाई गई और अधिकारी इसमें लिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में बाहरी लोगों के फर्जी तरीके से कागजात बनाने पर सख्ती, सीएम धामी ने दिए कार्रवाई के निर्देश
पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल माननीय भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री को दी शुभकामनाएं
उत्तराखंड में बाढ़-बारिश से 15 लोगों की मौत, देहरादून में 13 ने गंवाई जान, 16 अभी भी लापता
आपदा पीडितों से मिले डीएम, हर संभव मदद का दिया भरोसा, प्रभावित लोगों के साथ प्रशासन हरदम खड़ा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तहसील स्तर पर जनता से किया वर्चुअल संवाद
