देहरादून
Big News: जब विधायक खजान दास ने खुले मंच पर खोली स्मार्ट सिटी की पोल, सीएम धामी ने कहीं ये बड़ी बात…
देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को स्मार्ट सीटी बनाने की कवायद तेज है। राजधानी की सड़के खुदी हुई है। डेडलाईन बढ़ती जा रही है। अधिकारियों का उदासीन रवैया देखने को मिल रहा है। आम जन तो क्या अब विधायक भी इस बात को मानने लगे है। मुख्यमंत्री के सामने खुले मंच पर खुद राजपुर विधायक खजान दास ने सामने स्मार्ट सीटी की पोल खोल दी है। खजानदास ने कहा कि स्मार्ट सिटी के कामों का अजब ही हाल है। विभाग एक दूसरे पर पल्ला झाड़ रहे है। जिस पर सीएम धामी ने कार्रवाई की बात कही है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार राजपुर विधानसभा क्षेत्र में आज मुख्यमंत्री धामी का स्वागत समारोह आयोजित हुआ था। ऐसे में स्मार्ट सिटी के कार्यों से खफा विधायक खजान दास ने मंच से कहा कि स्मार्ट सिटी के कामों का यह हाल है कि लोक निर्माण विभाग कहता है कि यह काम स्मार्ट सिटी का है। स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से पूछो तो वो कहते हैं कि यह काम लोक निर्माण विभाग का है। उन्होंने सीएम से खुले मंच में स्मार्ट सिटी के कामों को लेकर शिकायत की। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की अनियमितता से पूरी जनता त्रस्त है।
खजान दास की शिकायत पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम धामी ने आश्वासन दिया है कि कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि वह स्मार्ट सिटी के कार्यों को सही करेंगे और जिस भी अधिकारी ने इस में अनियमितता की है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि स्मार्ट सीटी के अलावा भी किसी भी कार्य में अनियमितता पाई गई और अधिकारी इसमें लिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
