देहरादून
असमंजस: नौनिहालों के स्कूल खुलेंगे या नहीं कैबिनेट में होगा तय, जानिए पूरी जानकारी…
देहरादून: बढ़ते कोरोना संक्रमण के साथ ही उत्तराखंड शिक्षा विभाग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। 15 अप्रैल से राज्य में सभी प्राथमिक विद्यालय खोलने की कवायद चल रही है जिसमें कक्षा एक से लेकर पांच तक की कक्षाएं शुरू की जाएंगी। सरकार व विभाग कोरोना महामारी की स्थिति देखकर ही आगे इसका निर्णय लेंगे। अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो 15 अप्रैल से प्राथमिक विद्यालय का शैक्षणिक सत्र शुरू किया जा सकता है। उत्तराखंड में नए शैक्षणिक सत्र के साथ प्राथमिक स्कूलों को खोलने का सरकार ने मन तो बना लिया है। हालांकि इसका आख़िरी फ़ैसला अगली कैबिनेट बैठक यानी 9 अप्रैल को लिया जाएगा।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कहना है कि 15 अप्रैल से राज्य में कक्षा एक से पांच तक के विद्यालय खोल दिए जाएंगे, हालांकि इस दौरान कोरोना संबंधी गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने बागेश्वर जिले में बीते मंगलवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी। शिक्षा मंत्री पांडे ने कहा कि इसके बाद भविष्य में जिस तरह की स्थिति बनेगी, उसी के आधार पर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने कक्षा 6 से 12 तक के विद्यालय तो पहले ही खोल दिए हैं। उन विद्यालयों में भी कोरोना संबंधी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि माध्यमिक विद्यालयों में पठन-पाठन भी सुचारू रहा और इन दिनों वार्षिक परीक्षाएं भी सुचारु चल रही हैं। पांडे ने कहा कि सामान्यतः अभी कोरोना ने बच्चों को गिरफ्त में नहीं लिया है। साथ ही उन्होंने चेताया कि कोरोना का खतरा अभी कम भी नहीं हुआ है, मंत्री ने कहा कि सभी लोग कोरोना के लिए प्रभावी एहतिहात बरतें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
